होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

IPL New Rule: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। इस बार आईपीएल नए नियमों के साथ खेला जाएगा।

IPL 2025 में एक्साइटमेंट होगा हाई IPL 2025 में एक्साइटमेंट होगा हाई
01 / 06
Share

IPL 2025 में एक्साइटमेंट होगा हाई

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। इन बदलाव के बाद आईपीएल 2025 का एक्साइटमेंट हाई हो जाएगा। बीसीसीआई ने जो नियम बदले हैं उससे कप्तान और गेंदबाजों को फायदा होगा।

कोलकाता में होगा ओपनिंग मैच कोलकाता में होगा ओपनिंग मैच
02 / 06
Share

कोलकाता में होगा ओपनिंग मैच

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

03 / 06
Share

सलाइवा के इस्तेमाल पर छूट

नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर सलाइवा लगाने की अनुमति फिर से देना है। कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर सलाइवा लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा, जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी। इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी।

04 / 06
Share

दूसरी पारी में नई गेंद का होगा उपयोग

शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नयी गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं। दोपहर को होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

05 / 06
Share

वाइ़ड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल

टीम हाईट और ऑफसाइड की वाइड के लिए डीआरएस का उपयेग कर सकते हैं। इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा, जिस पर 2027 के बाद विचार किया जाएगा।

06 / 06
Share

कप्तान पर नहीं लगेगा बैन

बीसीसीआई ने आईपीएल कप्तानों को राहत दी है। अब स्लो-ओवर रेट के कारण किसी भी कप्तान पर मैच का बैन नहीं लगेगा। इसकी जगह कप्तान को डिमेरिट प्वाइंट मिलेंगे।