IPL 2025 में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने होगी ये 3 बड़ी चुनौतियां

IPL 2025 Punjab Kings New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बिगुल बज चुका है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी है। अय्यर टीम के 16वें कप्तान हैं ऐसे में उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां रहने वाली है।


01 / 06
Share

तीसरी टीम की कप्तानी कर रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल में तीन टीमों के कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल चुके हैं।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

2024 में केकेआर को बनाया चैंपियन

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में शानदार कप्तानी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद खिताब जिताया था।

04 / 06
Share

पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिलाने का दबाव

पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है और टीम मैनेजमेंट को श्रेयस अय्यर से उम्मीद होगी की वे खिताब के सूखे को समाप्त कर देंगे और पहला टाइटल जीता देंगे।

05 / 06
Share

बल्ले से बनाने होंगे रन

श्रेयस अय्यर ने भले ही 2024 में टीम को खिताब दिलाया था लेकिन उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था। अय्यर को बड़ी पारी खेलनी होगी और कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम पर छाप छोड़नी होगी।

06 / 06
Share

विदेशी खिलाड़ियों का समझदारी से करना होगा चयन

श्रेयस अय्यर की कप्तान के तौर पर एक बड़ी परेशानी टीम की प्लेइंग 11 में कौन से 4 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे इसका चयन करना भी होगा। पंजाब किंग्स ने 8 दमदार विदेशी प्लेयर्स लिए हैं जिसमें मेक्सवेल, स्टोइनिस और यानसेन जैसे बड़े नाम हैं। इन सभी में 4 को सिलेक्ट करना उनके लिए चुनौती होगी।