RCB का ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान, SMAT में मचाया धमाल

Rajat Patidar, RCB New Captain: भारतीय टीम के लिए खेल चुके मध्यप्रदेश के 31 साल के अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान हो सकते हैं। पाटीदार को 11 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर विराट कोहली और यश दयाल के साथ आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। पाटीदार पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने इस दौरान उन्हें जो भूमिका दी उसपर वो खरे उतरे। ऐसे में आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में उतर सकती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कमान पाटीदार ने संभाली और बल्ले से धमाल मचाते हुए टीम को 13 साल लंबे अंतराल के बाद फाइनल तक पहुंचाया जहां। ऐसे में उनका दावा अब और भी मजबूत हो गया है।

बतौर कप्तान ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन
01 / 05

बतौर कप्तान ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन

रजत पाटीदार का टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पाटीदार ने अबतक 15 मैच में टीम की कमान संभाली है जिसमें उनकी टीम को 12 मैच में जीत मिली और महज 3 में हार का मुंह टीम को देखना पड़ा। पाटीदार का बतौर कप्तान टी20 में जीत प्रतिशत 80 का है। ये आंकड़ा उनके पक्ष में है। ऐसे में एक संकेत आरसीबी ने अपने एक ट्वीट से दे दिया है।

बल्ले से भी मचाया है धमाल
02 / 05

बल्ले से भी मचाया है धमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पाटीदार ने 9 मैच में 182.63 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में मुंबई के अजिंक्य रहाणे (432) और बिहार के साकिबुल गनी (353) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

रणजी ट्रॉफी में भी किया शानदार प्रदर्शन
03 / 05

रणजी ट्रॉफी में भी किया शानदार प्रदर्शन

31 वर्षीय पाटीदार मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले खेले पांच रणजी ट्रॉफी मैचों में 53.37 की औसत से 427 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
04 / 05

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

पाटीदार को साल 2021 में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था। पाटीदार ने अबतक खेले 27 मैच में 34.74 के औसत और 158.85 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 112 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

पिछले सीजन मचाया था धमाल
05 / 05

पिछले सीजन मचाया था धमाल

पिछले सीजन आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार ने 15 मैच में 30.38 के औसत और 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे। उनके इसी कंसिस्टेंट प्रदर्शन की वजह से टीम मैनेजमेंट का उनके ऊपर भरोसा बढ़ा और उन्हें रिटेन किया गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited