5 खिलाड़ी और 1 RTM, अब कमर कस लें सभी IPL टीमें!

​IPL 2025 Retention Rules: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले इसके रिटेंशन के नियम सामने आ गए हैं। अगले साल होने जा रहे मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है साथ ही एक खिलाड़ी आरटीएम के तहत भी शामिल हो सकती है। इससे टीमों को बड़ी राहत मिली है और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है।


5 खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन
01 / 06

5 खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने खिलाड़ियों और टीमों की मांग मान ली है और 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमिशन दे दी है। इसमें बड़ी बात ये है कि कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है और टीमें चाहे विदेशी हो या देसी सभी को रिटेन कर सकती है।​

आरटीएम की वापसी
02 / 06

आरटीएम की वापसी

आईपीएल में आरटीएम की वापसी हो गई है। इसके तहत टीमें एक प्लेयर को राइट टू मैच के तहत खरीद सकती है। हालांकि उस प्लेयर को टीम को ऑक्शन में लगी सबसे ऊंची बोली पर खरीदना होगा।​

ऐसे काम करेगा आरटीएम कार्ड
03 / 06

ऐसे काम करेगा आरटीएम कार्ड

​अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो वह मेगा-नीलामी में एक आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। अगर कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसके पास दो आरटीएम कार्ड होंगे। अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है तो उसके पास छह आरटीएम कार्ड भी हो सकते हैं।​

ऐसे होंगे रिटेंशन के स्लैब
04 / 06

​ऐसे होंगे रिटेंशन के स्लैब

पहली पसंद के रिटेंशन से 18 करोड़ रुपये की कमाई होगी। 2022 में सबसे ज्यादा रिटेंशन राशि 16 करोड़ रुपये थी। दूसरी पसंद के रिटेंशन को 14 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीसरी पसंद के रिटेंशन को 14 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई ने चौथी और पांचवीं पसंद के रिटेंशन की राशि बढ़ा दी है। चौथी पसंद वाले रिटेंशन को उतनी ही राशि मिलेगी जितनी किसी टीम की पहली पसंद वाले रिटेंशन को मिलेगी यानी 18 करोड़ रुपये। पांचवीं पसंद वाले रिटेंशन को 14 करोड़ रुपये मिलेंगे।​​और पढ़ें

अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हो सकते हैं धोनी
05 / 06

​अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हो सकते हैं धोनी

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी को सीएसके वापस रिटेन कर सकती है। दरअसल आईपीएल उस नियम को दोबारा शामिल करने जा रहा है जिसके तहत क्रिकेट से 5 साल बाद रिटायर हुए खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रुप में खेल सकता है।​

सैलरी कैप में बढ़ोतरी
06 / 06

सैलरी कैप में बढ़ोतरी

आईपीएल ऑक्शन में टीमों के सैलरी कैप में बढ़ोंतरी कर दी गई है। टीमें अब ऑक्शन में 120 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है। पहले ये 100 करोड़ ही था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited