न CSK न RCB, रैना ने चुनी आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम

Most Strong Team IPL 2025: मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम चुन ली है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने न आरसीबी और न हीं सीएसके को इस सीजन का सबसे मजबूत टीम बताया है।

01 / 05
Share

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम चुन ली है। हैरानी की बात यह है कि 5 बार ट्रॉफी जीतने वाले सीएसके को उन्होंने नहीं चुना है। रैना सीएसके के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि इस बार सीएसके मजबूत नहीं हैं।

02 / 05
Share

रैना ने बताई CSK की कमजोरी

सुरेश रैना ने न केवल सीएसके को इस बार कम स्ट्रांग बताया बल्कि इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि इस बार टीम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की कमी फेस करेगी। डेरिल मिचेल पिछले सीजन तक मिडिल ऑर्डर का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह टीम में नहीं हैं।

03 / 05
Share

मुंबई सबसे स्ट्रांग

रैना ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत करार दिया। आपको बता दें कि पिछले सीजन मुंबई प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बावजूद रैना ने उसे सबसे मजबूत टीम के तौर पर चुना।

04 / 05
Share

रंग में है तिकड़ी

मुंबई इंडियंस की बैटिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की तिकड़ी किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। तिलक तो गजब के फॉर्म में हैं।

05 / 05
Share

गेंदबाजी भी मजबूत

बैटिंग के साथ-साथ मुंबई की गेंदबाजी भी खासी स्ट्रांग लग रही है। बुमराह के साथ-साथ इस स्क्वॉड में ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉप्ली जैसे तेज गेंदबाज हैं तो स्पिन के तौर पर युवा सनसनी अल्लाह गजनफर को भी मौका मिला है।