ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें

IPL 2025 All Team Remaining Purse: आईपीएल ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे कम 5 लाख जबकि आरसीबी के पास सबसे ज्यादा 75 लाख का पर्स अब भी बचा है, लेकिन क्या आप जानते हैं इन पैसों का फ्रैंचाइजी करती क्या है? अगर नहीं तो चलिए पता करते हैं।

सबसे ज्यादा बचा पर्स
01 / 05

सबसे ज्यादा बचा पर्स

ऑक्शन 2024 में अपनी टीम बनाने के बाद सबसे ज्यादा 75 लाख का पर्स आरसीबी के पास बचा है। आरसीबी ने 22 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है और नियम के अनुसार वह अब भी 3 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है।

सबसे कम पर्स
02 / 05

सबसे कम पर्स

चेन्नई के साथ-साथ केकेआर के पास सबसे कम 5 लाख का पर्स बचा है। चेन्नई ने अपने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरा कर लिया है जबकि केकेआर के स्क्वॉड में अब भी 4 खिलाड़ियों की जगह बचती है।

क्या होता है बचे पर्स का
03 / 05

क्या होता है बचे पर्स का

अब सवाल उठता है कि आईपीएल की टीमें इन बचे हुए पर्स का क्या करती है। जवाब है टीमें इन बचे हुए पैसों का इस्तेमाल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को भरने के लिए करती है।

जरूरी है यह नियम
04 / 05

जरूरी है यह नियम

आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले यदि कोई खिलाड़ी घायल होता है तो यह टीमें इन बचे हुए पैसों से उस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट ढूंढती है, लेकिन इसमें एक छोटा सा पेंच है। दरअसल रिप्लेस किया गया खिलाड़ी इंजर्ड खिलाड़ी से महंगा नहीं हो सकता है।

उदाहरण से समझें
05 / 05

उदाहरण से समझें

उदाहरण के तौर पर सीजन शुरू होने से पहले यदि राशिद खान इंजर्ड हो जाते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनसे महंगा खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited