IPL के किंग हैं विराट कोहली, विश्वास नहीं तो रिकॉर्ड देखें
Virat Kohli performance in IPL History: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल में बल्ला जमकर चलता है। कोहली अपनी बल्लेबाजी को लेकर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनका पिछला सीजन भी काफी शानदार रहा था। हालांकि, उनकी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। आइए जानते हैं कि विराट कोहली का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन है और कैसा रिकॉर्ड है।
टॉप स्कोरर हैं किंग कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने आईपीएल में 131.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 8004 रन बनाए हैं।
कोहली के नाम 250 से ज्यादा छक्के
आईपीएल में विराट कोहली के नाम 250 से ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुल 272 छक्के जड़े हैं। वे इसे मामले में दूसरे भारतीय हैं।
कोहली ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुल 63 अर्धशतक जड़े हैं। वे ओवरऑल सिर्फ डेविड वॉर्नर से पीछे हैं।
250 से ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे भारतीय
विराट कोहली आईपीएल में 250 से ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 2008 से अभी तक कुल 252 मैच खेले हैं। कोहली से आगे एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा हैं।
सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुल 8 शतक जड़े हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited