आ गई तारीख! इस दिन होगा आईपीएल 2025 का आगाज
IPL 2025 Opening Match Date: बीसीसीआई की मुंबई में हुई एसजीएम में देवजीत सैकिया के सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया के कोषाध्यक्ष निर्वाचन होने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 के आगाज की नई तारीख का भी खुलासा कर दिया। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के दौरान 14 मार्च, 2025 को आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने की बात सामने आई थी। लेकिन राजीव शुक्ला ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के आगाज की एक नई तारीख मीडिया के सामने रख दी है।
23 मार्च को होगा आगाज
राजीव शुक्ला के मुताबिक आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च को होगा। उद्धाटन मैच किनके बीच खेला जाएगा ये बात अबतक स्पष्ट नहीं है।
25 मई को खेला जाएगा फाइनल
आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई, 2025 को खेला जाएगा। ये बात पहले ही सामने आ चुकी है।
कहां खेला उद्घाटन और फाइनल मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का उद्धाटन और फाइनल मुकाबला कब खेले जाएगा ये तो स्पष्ट हो गया है लेकिन कहां खेला जाएगा ये बात स्पष्ट नहीं है। आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही ये बात पूरी तरह साफ हो सकेगी।
डब्लूपीएल के वेन्यू पर लगी मुहर
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के वेन्यू को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है। ये बात राजीव शुक्ला ने कही। लेकिन रिपोर्ट्स के मुकाबित चार वेन्यू में इस बार डब्लूपीएल के मैच खेले जाएंगे।
इस दिन घोषित होगी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम
राजीव शुक्ला ने ये भी बताया कि चैंपिंयस ट्ऱॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 जनवरी को होगा।
Meerut Metro: मेरठ सेंट्रल तक दौड़ी मेट्रो, जमीन के अंदर कराएगी AC में सफर; खास हैं 13 स्टेशनों के नाम
हार्ट को हेल्दी रखने के बस रोज 1 खाएं ये हरा फल, मोटापे से हाई बीपी, इन बीमारियों को रखेगा कोसों दूर
बाप की उम्र के एक्टर की बीवी बन बैठी ये हसीनाएं, प्यार की दहलीज में त्याग दिया उम्र का पैमाना
इंग्लैंड के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज
इंग्लैंड को इन पांच भारतीय खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited