मयंक और नीतीश ने बढ़ाई LSG और SRH की टेंशन, जानें कारण

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन उनके डेब्यू ने सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स की टेंशन बढ़ा दी। इसके पीछे क्या कारण है, आइए जानने की कोशिश करते हैं।

01 / 05
Share

मयंक का दमदार डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ मयंक यादव ने दमदार डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन डाला और ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने।

02 / 05
Share

नीतीश ने किया डेब्यू

मयंक के अलावा इस मुकाबले में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्हें टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कैप सौंपी।

03 / 05
Share

नीतीश ने खेली अच्छी पारी

इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सधे हुए अंदाज में की। उन्होंने मैच फिनिश किया और 15 गेंद में नाबाद 16 रन की पारी खेली।

04 / 05
Share

डेब्यू ने बढ़ाई लखनऊ की टेंशन

मयंक यादव के इंटरनेशनल डेब्यू ने आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टेंशन बढ़ा दी। दरअसल डेब्यू के बाद वह अनकैप्ड प्लेयर नहीं रहे। पहले LSG उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकती थी, लेकिन अब डेब्यू के बाद उन्हें रोकने के लिए कम से कम 11 करोड़ खर्च करने होंगे।

05 / 05
Share

SRH की भी बढ़ी मुश्किलें

ठीक इसी प्रकार सनराइजर्स हैदराबाद की भी मुश्किल नीतीश कुमार रेड्डी के डेब्यू ने बढ़ा दी। दरअसल अब SRH को भी उन्हें रिटेन करने के लिए कम से कम 11 करोड़ देने होंगे। डेब्यू से पहले यह काम केवल 4 करोड़ में हो सकता था।