IPL 2025 नीलामी से पहले BCCI ने जारी किए नियम, हुए ये बड़े बदलाव
IPL 2025 Auction Rules Players Retention and RTM: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने साल 2025 के आईपीएल सीजन से पहले होने वाले मेगाऑक्शन और सीजन के लिए नियमों का ऐलान कर दिया है। 28 सितंबर, 2024 को देर रात बीसीसीआई ने इन नियमों को आधिकारिक तौर पर जारी किया। इसके साथ ही नियमों को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया। बीसीसीआई ने कई नए प्रावधान इस बार आईपीएल के लिए किए हैं खासकर उन विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर नकेल कसने की कोशिश की गई है जो ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वापस ले लेते हैं। ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल के प्रतिबंध का नियम पहली बार लाया गया है। आइए जानते हैं बीसीसीआई ने जारी किए हैं आईपीएल 2025 से पहले जारी किए हैं कौन से नियम?
6 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
कोई भी टीम केवल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। या तो वो 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं या 6 के लिए राइट टू मैच(आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
टीमें निर्धारित करेंगी अपना देसी विदेशी कॉम्बिनेशन
ये आईपीएल टीम पर निर्भर करेगा कि वो क्या कॉम्बिनेशन रिटेंशन में रखना चाहती हैं। 6 रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड प्लेयर(देसी या विदेशी) या अधिकतम दो 2 अनकैप्ड प्लेयर्स रिटेन किए जा सकते हैं।
नीलामी में 120 करोड़ का होगा टीमों के पास पर्स
नीलामी के लिए टीमों के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा। जिसमें इंक्रीमेंटल पर्फार्मेंस राशि और मैच फीस भी शामिल होंगे। साल 2024 में ऑक्शन पर्स और इंक्रीमेंटल पर्फामेंस राशि कुल मिलाकर 110 करोड़ थी। जो कि अब नए सीजन यानी 2025 में 146 करोड़, 2026 में 151 करोड़ और 2027 में 157 करोड़ रुपये होगी।
खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस
खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की शुरुआत आईपीएल 2025 से की जा रही है। सभी खिलाड़ियों को जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल होंगे को प्रति मैच 7.5 लाख रुपय मैच फीस के रूप में दिए जाएंगे। ये राशि उनकी अनुबंधित राशि से अलग होगी।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए कड़े हुए नियम
किसी भी विदेशी खिलाड़ी को बड़ी नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्टर नहीं है तो वो अगले साल भी नीलामी में भाग लेने के लिए बतौर खिलाड़ी रजिस्टेशन नहीं करा सकेगा।
ऐन मौके पर नाम वापल लेना हुआ मुश्किल
यदि कोई खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराता है और नीलामी में चुने जाने के बाद अगर खुद को आईपीएल के शुरू होने से पहले अनुपलब्ध बताता है तो उसपर दो साल के लिए लीग में और नीलामी में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
भारतीय के लिए बदला अनकैप्ड वाला नियम
किसी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाएगा अगर वो पिछले पांच साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो और ना ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहा हो। ये नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों के पर लागू होगा।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल रहेगा तीन साल लागू
इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में 2025 से 2027 तक अगले तीन सीजन लागू रहेगा।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited