IPL 2025 नीलामी से पहले BCCI ने जारी किए नियम, हुए ये बड़े बदलाव

IPL 2025 Auction Rules Players Retention and RTM: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने साल 2025 के आईपीएल सीजन से पहले होने वाले मेगाऑक्शन और सीजन के लिए नियमों का ऐलान कर दिया है। 28 सितंबर, 2024 को देर रात बीसीसीआई ने इन नियमों को आधिकारिक तौर पर जारी किया। इसके साथ ही नियमों को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया। बीसीसीआई ने कई नए प्रावधान इस बार आईपीएल के लिए किए हैं खासकर उन विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर नकेल कसने की कोशिश की गई है जो ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वापस ले लेते हैं। ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल के प्रतिबंध का नियम पहली बार लाया गया है। आइए जानते हैं बीसीसीआई ने जारी किए हैं आईपीएल 2025 से पहले जारी किए हैं कौन से नियम?

01 / 08
Share

6 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

कोई भी टीम केवल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। या तो वो 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं या 6 के लिए राइट टू मैच(आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

02 / 08
Share

टीमें निर्धारित करेंगी अपना देसी विदेशी कॉम्बिनेशन

ये आईपीएल टीम पर निर्भर करेगा कि वो क्या कॉम्बिनेशन रिटेंशन में रखना चाहती हैं। 6 रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड प्लेयर(देसी या विदेशी) या अधिकतम दो 2 अनकैप्ड प्लेयर्स रिटेन किए जा सकते हैं।

03 / 08
Share

नीलामी में 120 करोड़ का होगा टीमों के पास पर्स

नीलामी के लिए टीमों के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा। जिसमें इंक्रीमेंटल पर्फार्मेंस राशि और मैच फीस भी शामिल होंगे। साल 2024 में ऑक्शन पर्स और इंक्रीमेंटल पर्फामेंस राशि कुल मिलाकर 110 करोड़ थी। जो कि अब नए सीजन यानी 2025 में 146 करोड़, 2026 में 151 करोड़ और 2027 में 157 करोड़ रुपये होगी।

04 / 08
Share

खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस

खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की शुरुआत आईपीएल 2025 से की जा रही है। सभी खिलाड़ियों को जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल होंगे को प्रति मैच 7.5 लाख रुपय मैच फीस के रूप में दिए जाएंगे। ये राशि उनकी अनुबंधित राशि से अलग होगी।

05 / 08
Share

विदेशी खिलाड़ियों के लिए कड़े हुए नियम

किसी भी विदेशी खिलाड़ी को बड़ी नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्टर नहीं है तो वो अगले साल भी नीलामी में भाग लेने के लिए बतौर खिलाड़ी रजिस्टेशन नहीं करा सकेगा।

06 / 08
Share

ऐन मौके पर नाम वापल लेना हुआ मुश्किल

यदि कोई खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराता है और नीलामी में चुने जाने के बाद अगर खुद को आईपीएल के शुरू होने से पहले अनुपलब्ध बताता है तो उसपर दो साल के लिए लीग में और नीलामी में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

07 / 08
Share

भारतीय के लिए बदला अनकैप्ड वाला नियम

किसी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाएगा अगर वो पिछले पांच साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो और ना ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहा हो। ये नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों के पर लागू होगा।

08 / 08
Share

इम्पैक्ट प्लेयर रूल रहेगा तीन साल लागू

इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में 2025 से 2027 तक अगले तीन सीजन लागू रहेगा।