IPL: हरी जर्सी में कैसा रहा है RCB का रिकॉर्ड?

IPL में बैंगलोर (RCB) की टीम हर साल एक बार हरे रंग की जर्सी पहनकर जरूर खेलती है। रेग्युलर टी-शर्ट (लाल जर्सी) से यह क्यों, कितनी और किस तरह से अलग और खास है और इसमें टीम का कैसा रिकॉर्ड है? आइए, जानते हैं:

IPL के पहले सीजन से ग्रीन जर्सी पहन रही है टीम
01 / 07

IPL के पहले सीजन से ग्रीन जर्सी पहन रही है टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) टीम 22 अप्रैल, 2023 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ IPL मैच में स्टेडियम के रिसाइकल किए गए कचरे से बनी हरे रंग की जर्सी पहन कर मैदान में उतरेगी। बैंगलोर के प्लेयर्स साल 2011 से घरेलू मैचों में से एक में ग्रीन कलर की जर्सी पहन रहे हैं, ताकि वे इसके जरिए साफ और हरे-भरे वातावरण को लेकर जागरूकता फैला सकें।

खास जर्सी के साथ यह है 2023 में टीम का मिशन
02 / 07

खास जर्सी के साथ यह है 2023 में टीम का मिशन

टीम की रेग्युलर जर्सी लाल और नेवी ब्लू कॉम्बिनेशन की है, जबकि इस साल के मिशन (ग्रीन जर्सी के पीछे) में आरसीबी साउथ बैंगलोर में दो झीलों को भी बहाल करेगी, जो 44 एकड़ में फैली हैं। टीम के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया,‘‘हमारी साल भर की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में हम लोगों के साथ मिलकर शून्य कार्बन उत्सर्जन को हासिल करने के साथ इस शहर की झीलों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार कर रहे हैं। ये झीलें कभी बेंगलुरु शहर की गौरव मानी जाती थीं।’’

2022 तक खेले 11 मैच पर जीत कितने में
03 / 07

2022 तक खेले 11 मैच, पर जीत कितने में?

"गो ग्रीन" पहल के तहत आरसीबी ने अब तक इस जर्सी को पहना है और आम तौर पर इसे दोपहर के मैचों में वह इस ड्रेस में नजर आई है। 2011 से 2022 तक टीम ने इस जर्सी में 11 मैच खेले, जबकि 2021 में मुकाबला नहीं हुआ। तीन मैचों में आरसीबी को जीत हासिल हुई, जबकि एक मैच (2015 में) बेनतीजा (बारिश के चलते) रहा था।

कब रहा था टीम का अधिकतम स्कोर
04 / 07

कब रहा था टीम का अधिकतम स्कोर?

आरसीबी का अधिकतम स्कोर 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ रहा था। बैंगलोर टीम ने तब तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे, जबकि न्यूनतम स्कोर 2021 में रहा था। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुआ था, जिसमें टीम सिर्फ 92 रन के स्कोर पर सिमट गई थी और 100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर सकी थी।

RCB की ओर से इस रंग में कितने जमाया था सर्वाधिक स्कोर
05 / 07

RCB की ओर से इस रंग में कितने जमाया था सर्वाधिक स्कोर

टीम की ओर से अगर सर्वाधिक एकल स्कोर (Highest Individual Score) की बात करें तो 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 52 बॉल्स पर 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

कोहली के खेमे से बॉलिंग में इन्होंने दिखाया था दम
06 / 07

कोहली के खेमे से बॉलिंग में इन्होंने दिखाया था दम

इस जर्सी में टीम की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग की बात की जाए तब 2022 में चार ओवर्स में 18 रन देकर वनिंदु हसरंगा ने आरसीबी के लिए पांच विकेट लिए थे।

य है 2022 की है जर्सी जानें- IPL में कैसा रहा विराट का प्रदर्शन
07 / 07

य है 2022 की है जर्सी: जानें- IPL में कैसा रहा विराट का प्रदर्शन?

​टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 229 मैच खेले, जिनमें उनके कुल 6903 रन (22 अप्रैल, 2023 तक) थे। (सभी फोटोज़ः AP/IPL/Twitter-@RCBTweets)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited