IPL Retention Live Streaming: कब और कहां देखें आईपीएल 2025 का रिटेनशन कार्यक्रम

आईपीएल 2025 से पहले कुछ बड़े नाम रिलीज किए जा सकते हैं। एमएस धोनी के नाम की चर्चा सबसे तेज है। फैंस इस चीज को लेकर रोमांचित हैं कि उन्हें एक बार फिर से धोनी की बैटिंग देखने को मिलेगी। रोहित शर्मा मुंबई में रहेंगे कि नहीं। इन सारे सवालों का जवाब रिटेनशन की आखिरी डेडलाइन में मिल जाएगी।

01 / 05
Share

रिटेनशन की डेडलाइन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को रिटेनशन की लिस्ट जारी करनी है। इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है। इस दिन पता चल जाएगा कि सभी टीमें किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं और किसे वह ऑक्शन में जाने देते हैं।

02 / 05
Share

कब होगा रिटेनशन कार्यक्रम

आईपीएल रिटेनशन का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। यही टीम की आखिरी डेडलाइन है जब सभी टीमों लिस्ट सौंपनी होगी।

03 / 05
Share

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

रिटेनशन कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से देखी जा सकती है। 4.30 बजे के बाद हर टीम अपने-अपने लिस्ट जारी करना शुरू कर देगी।

04 / 05
Share

क्या रोहित छोडेंगे मुंबई

धोनी के खेलने के अलावा सबसे बड़ा सवाल रोहित को लेकर है। क्या रोहित मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे? इन सारे सवाल का जवाब 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे के बाद मिल जाएंगे।

05 / 05
Share

क्या राशिद भी छोड़ेंगे गुजरात

इसके अलावा राशिद को लेकर भी चर्चा तेज है। क्या गुजरात उन्हें रिटेन करेगी या फिर पंजाब किंग्स की कोशिश एक नई टीम बनाने की है और रिकी पोंटिंग की नजर राशिद खान पर होगी। ऐसे में 31 अक्टूबर का दिन आईपीएल फैंस के लिए शानदार होने वाला है।