IPL स्टार ने दूसरे धर्म में की शादी, फेसबुक से हुई थी रिश्ते की शुरुआत
IPL Cricketer Love Story: आईपीएल की चर्चा कभी थमती नहीं है और ना ही रुकती है इस क्रिकेट लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की निजी जिंदगी की दिलचस्प बातें। फैंस को हमेशा इन क्रिकेटरों से जुड़ी हर बात में दिलचस्पी रहती है। कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी लव स्टोरी इस टूर्नामेंट में हमेशा सुर्खियों में रही है, जबकि कुछ ऐसी भी कहानियां हैं जिनके अनछुए पल ज्यादा हैं। ऐसी ही एक लव स्टोरी है इस दिग्गज आईपीएल क्रिकेटर की जिसने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन लाइफ पार्टनर के नाम पर उसको एक ऐसा साथी मिला जो फेसबुक की दोस्ती, कॉलेज की प्रेम कहानी और फिर अब एक मजबूत रिश्ते की डोर में हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की लव स्टोरी
ये हैं आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और उनकी पत्नी चारुलता रेमेश। आपने कई फिल्मी लव स्टोरीज सुनी होंगी, इनकी भी कुछ वैसी ही कहानी रही है, हालांकि चारुलता अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना और सोशल होना पसंद नहीं करती हैं।
कौन हैं चारुलता रेमेश
संजू सैमसन की तरह चारुलता रेमेश भी केरल से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक सीनियर पत्रकार हैं और त्रिवेंद्रम में रहते हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां की गवरमेंट जॉब में हैं। चारुलता ने केमिस्ट्री में बेचलर डिग्री और ह्यूमन रिसोर्सेस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
वैसे तो संजू और चारुलता दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे लेकिन इनकी दोस्ती तब हुई जब संजू ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ, दोस्ती प्यार में बदली और देखते-देखते 5 साल का रिश्ता हो गया।
2018 में शादी करने का फैसला
पांच साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और कोवलम में सिर्फ करीबी लोगों की मौजूदगी में दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी की। बाद में एक रिसेप्शन पार्टी भी दी गई।
अलग-अलग धर्म से हैं संजू और चारुलता
संजू सैमसन और चारुलता अलग-अलग धर्म से हैं। जहां संजू एक क्रिस्चियन हैं, वहीं चारुलता हिंदू नायर। हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं थी और शादी अच्छी तरह हुई।
पिछले IPL में गरजे थे संजू
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा था और उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। संजू सीजन के टॉप-5 रन स्कोरर में पांचवें नंबर पर थे। उन्होंने 16 मैचों में 531 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे। अब उनके फैंस को आईपीएल 2025 का इंतजार है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited