आप भागिए मत, इरफान ने रोहित से की भावुक अपील

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें मैच में रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना लगभग तय है, लेकिन इससे पहले इरफान पठान ने उनसे एक भावुक अपील की है।

प्लेइंग इलेवन से बाहर रोहित
01 / 05

प्लेइंग इलेवन से बाहर रोहित

सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना लगभग तय है। एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस बारे में कोच और सेलेक्टर को सूचित कर दिया है। इस दौरे पर वह केवल 31 रन ही बना पाए हैं।

बुमराह करेंगे लीड
02 / 05

बुमराह करेंगे लीड

सिडनी टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे। इससे पहले वह पर्थ टेस्ट में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। यह टेस्ट में तीसरा मौका होगा जब बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे।

पठान ने की अपील
03 / 05

पठान ने की अपील

रोहित के बाहर जाने की खबर के बाद इरफान पठान ने उनसे एक भावुक अपील की है। उन्होंने कहा 'मेरी निजी राय है कि रोहित को इस फेज से लड़ना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह इससे ऐसे भागें। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, और मुझे यकीन है कि उनमें इसे बदलने की क्षमता है। यह श्रृंखला का आखिरी और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है, और अनुभव मायने रखता है। और पढ़ें

सीरीज के बाद बदलाव
04 / 05

सीरीज के बाद बदलाव

पठान यहीं नहीं रुके। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया कि जो भी निर्णय लेना है वह इस सीरीज के खत्म होने के बाद लिया जाए।

रोहित की फॉर्म
05 / 05

रोहित की फॉर्म

इस दौरे पर रोहित फॉर्म से जूझ रहे हैं। 3 मैच में रोहित ने 6 की औसत से अब तक केवल 31 रन ही बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited