आप भागिए मत, इरफान ने रोहित से की भावुक अपील

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें मैच में रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना लगभग तय है, लेकिन इससे पहले इरफान पठान ने उनसे एक भावुक अपील की है।

01 / 05
Share

प्लेइंग इलेवन से बाहर रोहित

सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना लगभग तय है। एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस बारे में कोच और सेलेक्टर को सूचित कर दिया है। इस दौरे पर वह केवल 31 रन ही बना पाए हैं।

02 / 05
Share

बुमराह करेंगे लीड

सिडनी टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे। इससे पहले वह पर्थ टेस्ट में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। यह टेस्ट में तीसरा मौका होगा जब बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे।

03 / 05
Share

पठान ने की अपील

रोहित के बाहर जाने की खबर के बाद इरफान पठान ने उनसे एक भावुक अपील की है। उन्होंने कहा 'मेरी निजी राय है कि रोहित को इस फेज से लड़ना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह इससे ऐसे भागें। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, और मुझे यकीन है कि उनमें इसे बदलने की क्षमता है। यह श्रृंखला का आखिरी और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है, और अनुभव मायने रखता है।

04 / 05
Share

सीरीज के बाद बदलाव

पठान यहीं नहीं रुके। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया कि जो भी निर्णय लेना है वह इस सीरीज के खत्म होने के बाद लिया जाए।

05 / 05
Share

रोहित की फॉर्म

इस दौरे पर रोहित फॉर्म से जूझ रहे हैं। 3 मैच में रोहित ने 6 की औसत से अब तक केवल 31 रन ही बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है।