आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
हर गेंदबाज का लक्ष्य होता है कि वह अपनी टीम को जल्द से जल्द ब्रेकथ्रू दिलवाए। कोई गेंदबाज इसमें कामयाब हो जाता है तो कोई नहीं, लेकिन अगर मैच की पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाए तो फिर क्या कहने। आइए ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जिन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया है।
सोहेल तनवीर
मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर सोहेल तनवीर हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल को आउट किया था।और पढ़ें
लक्ष्मीपति बालाजी
लक्ष्मीपति बालाजी भी इस सूची में शामिल हैं। बालाजी ने सीएसके से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर गौतम गंभीर को आउट किया था।और पढ़ें
डर्क नैनेस
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डर्क नैनेस ने भी मैच की पहली ही गेंद पर शिकार किया। उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाज जैक कैलिस को पहली ही गेंद पर आउट किया था। और पढ़ें
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के बल्लेबाज केविल पीटरसन भी इस सूची में शामिल हैं। आरसीबी से खेलते हुए पीटरसन ने केकेआर के खिलाफ ब्रैंडन मैकुलम को आउट किया। और पढ़ें
इरफान पठान
इरफान पठान इस सूची में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एस बद्रीनाथ को आउट किया था।और पढ़ें
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
घर में किन-किन जगहों पर रखी जा सकती हैं हनुमान जी की मूर्तियां, जानिए वास्तु के अनुसार रखने का तरीका
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
गन्ने की तरह निचुड़ रहा है सलमान खान-सनी देओल समेत इन 7 हीरो का स्टारडम, फुस्सी बम निकले यंग एक्टर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited