T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में एक बार फिर बिखर गई। 20 ओवर में एडेन मार्करम की टीम 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम की जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर पर सजा। विराट ने टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबराते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बचा हुआ काम गेंदबाजों ने कर दिखाया। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में कौन से खिलाड़ी बने हैं फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच?
2024-विराट कोहली
विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट पर 176 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
2022: सैम कुरेन
साल 2022 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट कुरेन ने चटकाए और जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
2021: मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। मार्श ने जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी।
2016: मार्लन सैमुअल्स
साल 2016 में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंद में नाबाद 85 रन की नाबाद पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2014: कुमार संगकारा
साल 2014 के फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के लिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52* (35) रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2012: मार्लन सैमुअल्स
साल 2012 में वेस्टइंडीज को पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में मार्लन सैमुअल्स की भूमिका अहम रही थी। श्रीलंका के खिलाफ सैमुअल्स ने 78 (56) रन की पारी खेली थी और एक विकेट भी अपने नाम किया था। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2010: क्रैग किस्विटर
साल 2010 के टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को पहला खिताबी जिताने में सलामी बल्लेबाजी क्रेग कीस्विटर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने 49 गेंद में 63 रन की पारी खेली थी।
2009: शाहिद अफरीदी
साल 2009 के टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 गेंद में 54 रन की नाबाद पारी खेली और एक विकेट अपनी झोली में डाला।
2007: इरफान पठान
साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के ऑलराउंडर इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। चिरप्रतिद्वंदी
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
प्रयागराज में है भीष्म पितामह का इकलौता मंदिर, कुम्भ स्नान के लिए आएं तो यहां जरूर आएं
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
ITC Share: 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के दिन कहां पहुंचा शेयर, यहां जानें सभी अहम अपडेट्स
कैटरीना कैफ का कदम-कदम पर ख्याल रखते दिखे विक्की कौशल, डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद स्पॉट हुआ कपल
बेंगलुरु में मिला HMPV वायरस का पहला केस! आठ महीने की बच्ची हुई संक्रमित, औपचारिक पुष्टि नहीं
Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited