क्या सोने की बनी होती है आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी?

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले होने वाले प्लेयर्स के मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बनाने में सभी टीमें जुटी हुई हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हालांकि टीम के मालिकों के साथ बैठक के बाद मेगा ऑक्शन के रूल्स का ऐलान नहीं किया है। नीलामी के नियमों के ऐलान के बाद सभी टीमें 8 विदेशी सहित 25 खिलाड़ियों के दल को तैयार करने की रणनीति तैयार करने में जुट जाएंगे जिनके बल पर टीम चमचमती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर सके। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जिस चमचमाती हुई ट्रॉफी को जीतने की कोशिश 10 टीमें करेंगी उसकी कीमत कितनी होती है? क्या 20 करोड़ रुपये की ईनामी राशि वाली दुनिया की सबसे अधिक पैसे वाली क्रिकेट लीग में विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी पूरी तरह सोने की बनी होती है?

01 / 06
Share

खरे सोने से नहीं बनी है आईपीएल ट्रॉफी

आईपीएल में खिताब जीतने वाली टीम को दी जाने वाली चमचमाती ट्रॉफी पूरी तरह सोने की नहीं बनी होती है। इसमें सोना और चांदी सहित एल्युमीनियम जैसी अन्य धातुओं का उपयोग होता है।

02 / 06
Share

कितना होता है ट्रॉफी में सोना?

ट्रॉफी के निर्माण में सोने और चांदी की कितनी मात्रा का उपयोग किया गया है इस बारे में कोई स्पष्ट और साफ जानकारी बीसीसीआई या निर्माता दोनों में से किसी के द्वारा भी कभी जारी नहीं की गई। हालांकि इसके निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया है। ट्रॉफी की चमक से ये बात साफ तौर पर जाहिर हो जाती है।

03 / 06
Share

6 किलो है ट्रॉफी का वजन

आईपीएल की ट्रॉफी का वजन तकरीबन 6 किलो और ऊंचाई 26 इंच है। ट्रॉफी में शुद्ध सोने की पॉलिश होती है जो उसे शानदार चमक प्रदान करती है।

04 / 06
Share

​कौन बनाता है ट्रॉफी

आईपीएल की ट्रॉफी का निर्माण जानी मानी ज्वेलरी कंपनी औरा(Orra) करती है। कंपनी साल 2008 से लगातार ये काम कर रही है। आईपीएल में दी जाने वाली मौजूदा ट्रॉफी 2011 में पहली बार दी गई थी।​

05 / 06
Share

विजेता को दी जाती है रिप्लिका

आईपीएल की एक ऑरिजिनल ट्रॉफी है। हर बार खिताब जीतने वाली टीम को ये ट्रॉफी दी जाती है। बाद में विजेता टीम को इसकी प्रतिकृति दी जाती है जिसे वो अपने पास रखती है। ऑरीजिनल ट्रॉफी में हर बार विजेता के नाम का स्टीकर चिपकाया जाता है।

06 / 06
Share

कितनी होती है कीमत

आईपीएल ट्रॉफी की डिजायन आधुनिक और अद्वितीय है जिसमें क्रिकेट और भारतीय संस्कृति के तत्व शामिल हैं। बीसीसीआई ने कभी ट्रॉफी का ऑरिजिनल या रिप्लिका ट्रॉफी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट से मुताबित इसकी कीमत 30 से 50 लाख रुपये के बीच है।