होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ईशान किशन ने 9 महीने बाद की मैदान पर धमाकेदार वापसी

भारतीय टीम से तकरीबन एक साल से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाने वाले ईशान ने दूसरे मैच में शानदार शतक जड़कर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए और टीम इंडिया में वापसी के लिए बिगुल बजा दिया।

ईशान ने खेली 111 रन की पारी ईशान ने खेली 111 रन की पारी
01 / 05
Share

ईशान ने खेली 111 रन की पारी

9 महीने लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए ईशान ने 126 गेंद में 111 रन की पारी खेली। उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के इस दौरान जड़े। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88 का रहा।

103 गेंद में जड़ा शतक 103 गेंद में जड़ा शतक
02 / 05
Share

103 गेंद में जड़ा शतक

ईशान किशन ने अपना शतक 103 गेंद में पूरा किया। 97 के स्कोर पर ईशान बल्लेबाजी करने उतरे टीम को 289 रन पर पहुंचाकर पवेलियन वापस लौटे।

03 / 05
Share

तीन मैच में जड़े 2 शतक

ईशान किशन ने तीन मैच में 2 शतक घरेलू क्रिकेट में वापसी करके जड़े हैं। उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक के साथ वापसी की। मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 114 रन बनाए थे।

04 / 05
Share

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटे थे वापस

पिछले साल दिसंबर में ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे से मेंटल फिटनेस का हवाला देकर वापस लौट आए थे। इसके बाद उनके खिलाफ बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई की।

05 / 05
Share

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बनाए रखी। इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।