वापसी के लिए तैयार है वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू सीजन में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है। अब जल्द ही किशन आगामी घरेलू सीजन में अपने गृह राज्य झारखंड से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

01 / 06
Share

वापसी के लिए तैयार डबल सेंचुरियन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। लंब वक्त से मैदान से दूर चल रहे किशन जल्द वापसी कर सकते हैं। आगामी घरेलू सीजन से वह अपनी टीम झारखंड से वापसी कर सकते हैं। और पढ़ें

02 / 06
Share

सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर ईशान

ईशान किशन ने निजी कारण से क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें कांट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। और पढ़ें

03 / 06
Share

कप्तान के तौर पर वापसी

ईशान किशन आगामी घरेलू सीजन में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ईशान को झारखंड़ क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। और पढ़ें

04 / 06
Share

एक साल से बाहर हैं ईशान

ईशान किशन लगभग एक साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट जुलाई, वनडे अक्टूबर और टी20 नवंबर 2023 में खेला था। और पढ़ें

05 / 06
Share

मुश्किल भरा रहा है ईशान का पिछला साल

ईशान किशन का पिछला साल मुश्किल भरा रहा है। पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता और फिर कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल न करने से उन्हें काफी निराशा हुई है।और पढ़ें

06 / 06
Share

घरेलू क्रिकेट में वापसी से खुलेगा टीम का दरवाजा

टीम इंडिया में वापसी का एकमात्र रास्ता उनके लिए घरेलू क्रिकेट ही है। यही कारण है कि वह खेलने के लिए तैयार हुए हैं। ईशान किशन की कोशिश होगी कि घरेलू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम का दरवाजा खटखटाया जाए क्योंकि ऋषभ पंत की वापसी ने उनके टीम में लौटने की संभावना को कम किया है।और पढ़ें