IPL 2025 के लिए CSK का प्लान तैयार, इन तीनों में एक ले सकता है धोनी की जगह

Who Will Replace MS Dhoni In IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 से पहले या टूर्नामेंट के बीच में भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ऐसी खबरे हैं। अगर ऐसा होता है तो कौन होगा वो विकेटकीपर जो चेन्नई की टीम में उनकी जगह लेगा, ये एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है। इस रेस में तीन विकेटकीपरों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं, इन्हीं में से एक धोनी की जगह चेन्नई में ले सकता है।

क्या टूटने जा रहा है धोनी और CSK का साथ
01 / 06

क्या टूटने जा रहा है धोनी और CSK का साथ

एम एस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में लंबा साथ रहा है, लेकिन अब शायद अंतिम मोड़ आ चुका है। खबरों की मानें तो तीन चीजें होनी ही हैं। या तो धोनी टूर्नामेंट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर देंगे, या कुछ मैच खेलने के बाद घोषणा करेंगे, या फिर टूर्नामेंट पूरा खेलकर फिर रिटायरमेंट लेंगे।

कौन करेगा विकेट के पीछे माही की भरपाई
02 / 06

कौन करेगा विकेट के पीछे माही की भरपाई

अगर धोनी आईपीएल को अलविदा कहते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को तैयार रहना होगा एक बेहतरीन विकेटकीपर के साथ जो कि धोनी की भरपाई कर सके। वैसे उनकी भरपाई आसान नहीं होने वाली, लेकिन अब ये सख्त चयन करने का समय आ चुका है।

इस रेस में हैं तीन विकेटकीपरों के नाम
03 / 06

इस रेस में हैं तीन विकेटकीपरों के नाम

धोनी आईपीएल इतिहास ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिने जाते रहे हैं। आज भी वो ढलती फिटनेस के बीच भी शानदार नजर आते हैं। ऐसे दिग्गज विकेटकीपर की भरपाई के लिए तीन विकेटकीपरों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं।

केएल राहुल
04 / 06

केएल राहुल

इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर जिस खिलाड़ी का नाम है, वो है केएल राहुल का। ये साफ है कि राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी छोड़ने वाले हैं और ऐसी स्थिति में विकेटकीपर के रूप में धोनी की भरपाई के लिए आईपीएल नीलामी (IPL Mega Auction) में CSK राहुल पर दांव लगाएगा।

ईशान किशन
05 / 06

ईशान किशन

बेशक इस समय मुंबई इंडियंस में ईशान किशन अपनी कीमत (15.25 करोड़) के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं। या तो वो रिलीज होंगे नहीं तो ये भी मुमकिन है कि चेन्नई नीलामी से पहले उनको मुंबई से ट्रेड करके धोनी की भरपाई की तैयारी करे। ईशान किशन अब भी भारत के बेस्ट विकेकीपरों में से एक हैं।

ध्रुव जुरेल
06 / 06

ध्रुव जुरेल

तीसरा नाम ध्रुव जुरेल का है। वैसे यहां आप ऋषभ पंत के नाम के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन ध्रुव जुरेल कप्तानी की अभिलाषा नहीं रखते, एक अच्छे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो धोनी की विदाई के बाद विकेट के पीछे जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited