इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ टीम इंडिया में लेने का मतलब नहीं, मुख्य चयनकर्ता का बड़ा बयान

Chief Selector Ajit Agarkar On Team India Selection: बीसीसीआई की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कई बड़ी बातें कहीं। इनमें से एक बड़ी बात रही भारत के दो बड़े खिलाड़ियों को लेकर जिनको वो एक साथ टीम में लेना नहीं चाहते।

मुख्य चयनकर्ता से सवाल-जवाब
01 / 05

मुख्य चयनकर्ता से सवाल-जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहली बार टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के साथ मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुछ बड़ी बातें सामने रखीं। इन्हीं में एक बयान रहा टीम के दो खास खिलाड़ियों को लेकर।और पढ़ें

जडेजा वनडे टीम में नहीं
02 / 05

जडेजा वनडे टीम में नहीं

दरअसल, अजीत अगरकर से एक सवाल भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर किया गया। जडेजा टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन नए कोच गौतम गंभीर और चयन समिति ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुना।

दोनों को एक साथ चुनने का मतलब नहीं
03 / 05

दोनों को एक साथ चुनने का मतलब नहीं

अजीत अगरकर ने साफ किया कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक साथ टीम में लेने का कोई मतलब नहीं बनता। दोनों खिलाड़ी सभी तीन मैच नहीं खेल सकते। एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है।

गंभीर ने जडेजा पर ये कहा
04 / 05

गंभीर ने जडेजा पर ये कहा

वहीं, नए कोच गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा के ऊपर बात करते हुए कहा कि हम आने वाले 10 टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं और वहां जडेजा काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।

जिसको नहीं लेंगे उसे बुरा लगेगा
05 / 05

जिसको नहीं लेंगे उसे बुरा लगेगा

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि जाहिर तौर पर जिसको टीम से बाहर किया जाएगा उसे बुरा लगेगा। लेकिन हम सिर्फ 15 खिलाड़ी चुन सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो दूसरा उसकी जगह जरूर ले सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited