IPL 2025 में 5 क्रिकेटर साबित होने वाले हैं छुपे रुस्तम, सबको चौंकाएंगे ये खिलाड़ी
Dark Horses In IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार टीमों ने नीलामी में खूब खिलाड़ियों को खरीदा है और नए रूप में अपनी टीमों को खड़ा किया है। पिछली गलतियों से सीख लेते हुए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं जो उन्हें खिताब तक ले जाने में अहम भूमिका निभा सकें। इन्हीं खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनमें कुछ अनुभवी चेहरे हैं लेकिन फिर भी वो सालों से अनजान खिलाड़ियों की तरह खेल रहे हैं, वहीं कुछ युवा व नए खिलाड़ी हैं जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2025 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।

IPL 2025 के डार्क हॉर्स
अंग्रेजी में डार्क हॉर्स कहें या हिंदी में छुपे रुस्तम। ये उन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो ज्यादा चर्चा में तो नहीं होते लेकिन जब मैदान पर दम दिखाने की बारी आती है तो यही खिलाड़ी सबको चौंका देते हैं। आइए यहां जान लीजिए इस बार आईपीएल में कौन से 5 धुरंधर माने जा सकते हैं सबसे बड़े छुपे रुस्तम।

IPL 2025 ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन वाकई दिलचस्प रहा था। उस मेगा नीलामी में टीमें अपने पुराने धुरंधरों में कुछ ही को रिटेन कर सकी थीं और बाकी की टीम उन्हें नीलामी में खरीददारी से पूरी करनी पड़ी। इन्हीं में आ गए कुछ ऐसे छुपे रुस्तम जो मैच पलटने की काबीलियत रखते हैं। तो यहां देखिए उनके नाम।

जेकब बेथल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जेकब बेथल को 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा है। इस खिलाड़ी का ये पहला आईपीएल होगा। आपको बता दें कि बेथल धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते हैं और वो आरसीबी की विरोधी टीम को चौंकाएंगे जरूर।

अल्लाह गजनफर
इस बार आईपीएल में सबसे बड़ा छुपा रुस्तम होंगे अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर। जब से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं, हर फॉर्मेट में लगातार विकेट चटका रहे हैं। इसका अंदेशा शायद मुंबई इंडियंस को था जिन्होंने गजनफर को 4 करोड़ 80 लाख में खरीद लिया।

प्रसिद्ध कृष्णा
कभी चोट, कभी फिटनेस कारणों से प्रसिद्ध कृष्णा को करियर में मैदान से बाहर रहना पड़ा है। फिलहाल वो फिट हैं और पूरी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। वो भी इस बार छुपा रुस्तम होंगे क्योंकि बहुत से बल्लेबाजों ने उनको ज्यादा खेला नहीं है। इस भारतीय पेसर को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है।

क्वेना मफाका
आईपीएल 2025 की नीलामी में जब दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का नाम आया तो कोई भी इस अनजान खिलाड़ी से वाकिफ नहीं था। राजस्थान रॉयल्स ने जब से मफाका को 1.50 करोड़ में खरीदा है, तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस गेंदबाज ने अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है।

संदीप शर्मा
एक और सबसे बड़ा छुपा रुस्तम होंगे इस आईपीएल में एक बार फिर से पेसर संदीप शर्मा। सालों से आईपीएल की अलग-अलग टीमों का हिस्सा रह चुके संदीप वो गेंदबाज हैं जिन्होंने कभी लाइमलाइट नहीं मिली लेकिन फिर भी वो 2013 से 2024 के बीच 127 मैचों में 137 विकेट ले चुके हैं। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
पुणे का ऐतिहासिक नाम क्या था, जानें शहर का अतीत
Mar 30, 2025

त्वचा पर जादू कर देती है ये लाल-गुलीब चीज, एक बार खाते ही आ जाएगा निखार, फायदे जान आप भी खाने लगेंगे

आधी रह गई सैलरी फिर भी IPL 2025 में कहर बरपा रहा ये खिलाड़ी

ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में, स्टार्क ने बनाया सुपर IPL रिकॉर्ड

कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में कर दी रनों की बारिश

गुर्दे से लिए जहर साबित होता है जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, जानें किडनी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, यहां से भेजें Eid Mubarak शायरी

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज तरुण अग्रवाल का मुंबई में हुआ निधन, हादसे के बाद चल रहा था इलाज

अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस

दुल्हन के कजन्स ने दी ऐसी परफॉरमेंस, खड़े-खड़े कर दिया दूल्हे राजा को रोस्ट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Nitish Rana Half century: नीतीश राणा का गरजा बल्ला, सीएसके के गेंदबाजों के उड़ाए होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited