IPL में विराट कोहली को मैच की पहली गेंद पर आउट करने वाले दो गेंदबाज
First Ball Wicket Of Virat Kohli In IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली कई बार इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसी स्थितियों से भी गुजरे हैं जिसके बारे में फैंस ने सोचा तक नहीं था। टूर्नामेंट के 17 सालों में अब तक विराट कोहली मैच की पहली गेंद पर सिर्फ दो बार आउट हुए हैं। किन दो गेंदबाजों ने ये अनोखा कमाल किया है, आइए यहां जानते हैं।
जब विराट भी हैरान हुए
आईपीएल में विराट कोहली वैसे तो कई बार आउट हुए हैं लेकिन कम ही ऐसे मौके आए जब वो भी हैरान रह गए। सिर्फ दो गेंदबाज ही उनके चेहरे पर ऐसे हाव-भाव ला पाए हैं।
आईपीएल में सबसे आगे विराट
साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आईपीएल 2024 तक विराट कोहली सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं। कोहली ने अब तक इस लीग में सर्वाधिक 8004 रन बनाए हैं जबकि सबसे ज्यादा 8 शतकों का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है।
सिर्फ दो बार हुआ है ऐसा
विराट कोहली के स्वर्णिम व ऐतिहासिक आईपीएल करियर में सिर्फ दो मौके ही ऐसे आए हैं जब उनको मैच की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ये कमाल दो अलग-अलग गेंदबाजों ने किया और इन दोनों विकेट के बीच एक सीजन का अंतर रहा।
पहली बार इस गेंदबाज ने किया कमाल
सबसे पहली बार विराट को मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजने का कमाल बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित ने किया था। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच की पहली गेंद पर आरसीबी के विराट कोहली को आउट किया था।
दूसरी बार विदेशी खिलाड़ी का बने शिकार
आईपीएल में दूसरी बार ये मौका 2023 सीजन में आया जब राजस्थान और बैंगलोर का मैच था। बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और राजस्थान रॉयल्स के कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।
मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा बार किया ऐसा
अब तक आईपीएल में सिर्फ 31 बार ऐसा हुआ है जब मैच की पहली ही गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हुआ हो। इनमें अगर किसी एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा बार ये कमाल किया है और अभी भी सक्रिय है, तो वो मोहम्मद शमी हैं। शमी ने तीन बार ये कमाल किया है।
राजस्थान रॉयल्स के 18 साल के गेंदबाज के आगे खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम
दिल्ली में छिपा है शेर की गुफा जैसा अनोखा होटल, गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हो घूमने, जानें खर्चा
कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए
ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे बड़ी अलमारी.. एक खांचे में ही रखा जाए साल भर के कपड़े, रईस निजाम का फैशन देख चकरा जाएगा सिर
IPL नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स में आए 5 ऐसे खिलाड़ी, इस बार जिताएंगे खिताब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited