महान गेंदबाज एंडरसन की विदाई के बीच उनकी पत्नी की तस्वीरें वायरल

ENG vs WI, James Anderson Retirement Updates: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन का घातक गेंदबाजी जारी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज के खिलाफ पहली पारी में एंडरसन ने एक विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए अपना 188वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस मुकाबले के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। लेकिन इस बीच उनकी और उनकी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

विंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी जारी
01 / 05

विंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी जारी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जेम्स एंडरसन ने दोनों पारियों में कुल 3 विकेट चटकाए हैं।

चटका चुके हैं 700 से ज्यादा विकेट
02 / 05

चटका चुके हैं 700 से ज्यादा विकेट

41 साल के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 703 विकेट ले चुके हैं। वे दुनिया के तीसरे टॉप विकेटटेकर हैं।

आखिरी मैच को यादगार बनाने की कोशिश
03 / 05

आखिरी मैच को यादगार बनाने की कोशिश

जेम्स एंडनसन इंटरनेशनल को अलविदा कहने से बस कुछ दूर हैं। वे अपनी आखिरी मुकाबले को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। वे शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से बस 6 विकेट दूर हैं।

एंडरसन से शादी के बाद मॉडलिंग से बनाई दूरी
04 / 05

एंडरसन से शादी के बाद मॉडलिंग से बनाई दूरी

जेम्स एंडरसन की पत्नी डेनिएला लॉयड की शादी 2006 में हुई थी। डेनिएला मॉडलिंग करती थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग से दूरी बना ली।

क्रिकेट के अलावा फैशन डिजाइन में रखा कदम
05 / 05

क्रिकेट के अलावा फैशन डिजाइन में रखा कदम

जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट के अलावा 2012 में फैशन डिजाइन में कदम रखा था। उन्होंने जेम्स ने द जेम्स एंडरसन कलेक्शन लांच किया था। इस दौरान डेनिएला ने उनका समर्थन भी किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited