एंडरसन और ब्रॉड के संन्यास का गजब कनेक्शन

James Anderson And Stuart Broad: जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 704 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया और जाते-जाते स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अनोखा संयोग बना गए।

01 / 07
Share

जोड़ी नंबर वन

जेम्स एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जहां उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ गजब का संयोग बना लिया।

02 / 07
Share

लॉर्ड्स में खत्म हुआ 21 साल लंबा करियर

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। वह भले ही शेन वॉर्न के 708 विकेट के रिकॉर्ड से 4 कदम दूर रह गए, लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ पाना भी लगभग असंभव है।

03 / 07
Share

ब्रॉड और एंडरसन में बना संयोग

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आखिरी मैच में गजब का संयोग बना। एंडरसन की तरह ब्रॉड ने भी आखिरी मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे।

04 / 07
Share

ब्रॉड का आखिरी टेस्ट

इंग्लैंड के दूसरे सफल तेज गेंदबाज और एंडरसन के जोड़ीदार ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में केनिंगटन ओवल में एशेज सीरीज के 5वे मैच के तौर पर अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

05 / 07
Share

दोनों कुछ कदम से रह गए थे पीछे

एंडरसन चाहते तो आराम से शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। ठीक ऐसे ही स्टुअर्ट ब्रॉड भी चाहते तो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

06 / 07
Share

एक 704 तो दूसरा 604

जेम्स एंडरसन ने जिस तरह अपना करियर 704 टेस्ट विकेट के साथ खत्म किया ठीक वैसे ही ब्रॉड का करियर 604 विकेट के साथ खत्म हो गया था।

07 / 07
Share

दोनों लेग स्पिनर से रह गए पीछे

ब्रॉड अनिल कुंबले के रिकॉर्ड से पीछे रह गए थे तो एंडरसन, वॉर्न के रिकॉर्ड से कुछ कदम की दूरी पर थे। दोनों लेग स्पिन गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में 619 विकेट तो वॉर्न ने 708 विकेट लिए हैं। दोनों ही अपने देशों के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।