एंडरसन और ब्रॉड के संन्यास का गजब कनेक्शन
James Anderson And Stuart Broad: जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 704 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया और जाते-जाते स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अनोखा संयोग बना गए।
जोड़ी नंबर वन
जेम्स एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जहां उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ गजब का संयोग बना लिया।
लॉर्ड्स में खत्म हुआ 21 साल लंबा करियर
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। वह भले ही शेन वॉर्न के 708 विकेट के रिकॉर्ड से 4 कदम दूर रह गए, लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ पाना भी लगभग असंभव है।
ब्रॉड और एंडरसन में बना संयोग
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आखिरी मैच में गजब का संयोग बना। एंडरसन की तरह ब्रॉड ने भी आखिरी मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे।
ब्रॉड का आखिरी टेस्ट
इंग्लैंड के दूसरे सफल तेज गेंदबाज और एंडरसन के जोड़ीदार ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में केनिंगटन ओवल में एशेज सीरीज के 5वे मैच के तौर पर अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
दोनों कुछ कदम से रह गए थे पीछे
एंडरसन चाहते तो आराम से शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। ठीक ऐसे ही स्टुअर्ट ब्रॉड भी चाहते तो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।
एक 704 तो दूसरा 604
जेम्स एंडरसन ने जिस तरह अपना करियर 704 टेस्ट विकेट के साथ खत्म किया ठीक वैसे ही ब्रॉड का करियर 604 विकेट के साथ खत्म हो गया था।
दोनों लेग स्पिनर से रह गए पीछे
ब्रॉड अनिल कुंबले के रिकॉर्ड से पीछे रह गए थे तो एंडरसन, वॉर्न के रिकॉर्ड से कुछ कदम की दूरी पर थे। दोनों लेग स्पिन गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में 619 विकेट तो वॉर्न ने 708 विकेट लिए हैं। दोनों ही अपने देशों के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि को करीब लाएगी मृणमय की तिगड़म, रस्म की आड़ में जलेगी रोमांस की चिंगारी
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited