IPL 2025 में CSK में होगी 43 वर्षीय खिलाड़ी की एंट्री, दिग्गज ने की भविष्यवाणी
James Anderson CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर 2024 को किया जाने वाला है। इस मेगा निलामी से पहले 1400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्टर किया है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई उम्रदराज खिलाड़ियों ने भी इच्छा जताई है। इसी बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने सीएसके को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मधीशा पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है।
2
जेम्स एंडरसन ने भरा नाम
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जेम्स एंडरसन ने भी अप्लाई किया है। जुलाई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ पंजीकरण कराया है।
आईपीएल में आज तक नहीं बिके एंडरसन
एंडरसन, जिन्होंने 2014 से कोई टी20 नहीं खेला है उन्होंने आखिरी बार 2012 में नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था। वह आईपीएल 2011 और 2012 की नीलामी में नहीं बिके थे।
सीएसके में शामिल होंगे एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि "आपने जेम्स एंडरसन का ज़िक्र किया, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई सुपर किंग्स में चले जाएं।'
एंडरसन के आने से सीएसके को होगा ये फायदा
माइकल वॉन के मुताबिक सीएसके एक ऐसी टीम हैं जो ऐसे खिलाड़ी को पसंद करती है जो पहले कुछ ओवरों में स्विंग कर सके। उनके पास स्विंगर है, चाहे वह शार्दुल ठाकुर हो। अगर जिमी एंडरसन चेन्नई में चले जाएँ तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।"
सर्दियों में बर्फ के चादर से ढक जाती है ये जगह, नोएडा के है बिल्कुल पास
बच्चा पैदा करने कुछ ही दिनों में कैसे पतली हो गईं विराट कोहली की पत्नी, आखिर क्या खाकर घटाया वजन
JHANAK में अनिरुद्ध की दिलरुबा बनकर लाखों नोट छाप रही है Hiba Nawab , आलीशान लाइफस्टाइल देख फट जाएंगी आँखें
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि को करीब लाएगी मृणमय की तिगड़म, रस्म की आड़ में जलेगी रोमांस की चिंगारी
Ranveer Singh से पहले इन हैंडसम हंक पर दिल हार बैठी थीं दीपिका पादुकोण, इसके लिए गुदवा लिया था गर्दन पर टैटू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited