संन्यास लेने के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिली एंडरसन को

James Anderson New Role After Retirement: इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। संन्यास के बाद जेम्स एंडरसन जल्द नई भूमिका में नजर आएंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। इस मुकाबले में 41 साल के जेम्स एंडरसन ने पहली एक विकेट, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। इस 4 विकेट के साथ टेस्ट फॉर्मेट में 704 विकेट चटकाए। वे दुनिया के तीसरे टॉप विकेटटेकर हैं।

01 / 05
Share

विंडीज के खिलाफ मिली जीत

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने विंडीज को पारी और 114 रन की से शिकस्त दी और सीरीज में ।-0 से बढ़त बनाई।

02 / 05
Share

अंतिम मुकाबले को बनाया यादगार

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में एंडरसन ने 4 विकेट लेकर यादगार बना दिया।

03 / 05
Share

दुनिया के तीसरे बेस्ट गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे बेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैचों की 350 परियों में कुल 704 विकेट चटकाए हैं। वे मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से पीछे हैं।

04 / 05
Share

जहां डेब्यू, वहीं खेला आखिरी मुकाबला

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां डेब्यू किया था। वहीं, अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला। एंडरसन ने 22 मई 2003 को लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला भी लॉर्ड्स पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला।

05 / 05
Share

जल्द दिखेंगे नई भूमिका में एंडरसन

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके जेम्स एंडरसन जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने संवाददाताओं से कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन हमारे साथ बने रहेंगे। वह बतौर मेंटर हमारे साथ जड़ेंगे।