जाते-जाते भारतीय फैन्स को खुश कर गए जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 41 वर्षीय एंडरसन ने मई 2003 में टेस्ट डेब्यू जिंब्बावे के खिलाफ लॉर्ड्स में ही किया था और इसी मैदान पर वो अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। 700 से ज्यादा टेस्ट शिकार करके वाले एंडरसन से उनके आखिरी टेस्ट के दौरान करियर के सबसे मुश्किल बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो वो जाते-जाते भारतीय फैन्स को खुशी का एक लम्हा दे गए।
सचिन तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने गेंदबाजी करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे कहना ही होगी कि सचुन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'
9 बार किया सचिन का शिकार
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के 188 मैच में से 39 भारत के खिलाफ खेले। इस दौरान वो सचिन तेंदुलकर का 9 बार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
नहीं बना सके सचिन के खिलाफ कोई योजना
एंडरसन ने कहा कि वो मास्टर ब्लास्टर के खिलाफ कोई तय योजना नहीं बना सके। उन्होंने कहा, मुझे याद नहीं है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मेरे पास कोई खास गेम प्लान था।
उनके सामने नहीं फेंक सकते थे खराब गेंद
एंडरसन ने आगे कहा, सचिन एक बार जब मैदान पर आ जाते थे तो मैं बस यही सोचता था कि अब मैं यहां खराब गेंद नहीं फेंक सकता, वो उस तरह के खिलाड़ी थे।
भारत के लिए थे अहम खिलाड़ी
एंडरसन ने कहा, सचिन भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी थे। अगर आप उन्हें भारत में आउट कर देते हैं तो मैदान का पूरा माहौल बदल जाता था। उनका विकेट बहुत बड़ा होता था।
ये पारी है करियर की बड़ी उपलब्धि
एंडरसन ने भारत के खिलाफ साल 2014 में नॉटिंघम टेस्ट में 81 रन की पारी खेली थी वो उनके करियर की उपलब्धि है। मुझे आज भी यकीन नहीं होता है कि ये मैने किया।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited