जाते-जाते भारतीय फैन्स को खुश कर गए जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 41 वर्षीय एंडरसन ने मई 2003 में टेस्ट डेब्यू जिंब्बावे के खिलाफ लॉर्ड्स में ही किया था और इसी मैदान पर वो अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। 700 से ज्यादा टेस्ट शिकार करके वाले एंडरसन से उनके आखिरी टेस्ट के दौरान करियर के सबसे मुश्किल बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो वो जाते-जाते भारतीय फैन्स को खुशी का एक लम्हा दे गए।

01 / 06
Share

सचिन तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने गेंदबाजी करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे कहना ही होगी कि सचुन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'

02 / 06
Share

9 बार किया सचिन का शिकार

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के 188 मैच में से 39 भारत के खिलाफ खेले। इस दौरान वो सचिन तेंदुलकर का 9 बार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

03 / 06
Share

नहीं बना सके सचिन के खिलाफ कोई योजना

एंडरसन ने कहा कि वो मास्टर ब्लास्टर के खिलाफ कोई तय योजना नहीं बना सके। उन्होंने कहा, मुझे याद नहीं है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मेरे पास कोई खास गेम प्लान था।

04 / 06
Share

उनके सामने नहीं फेंक सकते थे खराब गेंद

एंडरसन ने आगे कहा, सचिन एक बार जब मैदान पर आ जाते थे तो मैं बस यही सोचता था कि अब मैं यहां खराब गेंद नहीं फेंक सकता, वो उस तरह के खिलाड़ी थे।

05 / 06
Share

भारत के लिए थे अहम खिलाड़ी

एंडरसन ने कहा, सचिन भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी थे। अगर आप उन्हें भारत में आउट कर देते हैं तो मैदान का पूरा माहौल बदल जाता था। उनका विकेट बहुत बड़ा होता था।

06 / 06
Share

ये पारी है करियर की बड़ी उपलब्धि

एंडरसन ने भारत के खिलाफ साल 2014 में नॉटिंघम टेस्ट में 81 रन की पारी खेली थी वो उनके करियर की उपलब्धि है। मुझे आज भी यकीन नहीं होता है कि ये मैने किया।