IPL 2025 चालीस की उम्र में किस्मत आजमाने उतरे हैं ये 4 प्लेयर

Most Aged Player in IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए नीलामी की तारीख, वेन्यू और प्लेयर्स की अंतिम सूची का ऐलान हो चुका है। दुनियाभर के 576 खिलाड़ियों पर 10 टीमें नीलामी में बोली लगाएंगी। इसमें से 70 विदेशी सहित कुल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह टीमों में जगह खाली है। ऐसे में चार विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो उम्र के 40 बसंत पार कर चुके हैं और दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं। इन चार खिलाड़ियों और उनके टी20 करियर पर?

01 / 05
Share

जेम्स एंडरसन-42 साल

लाल गेंद के जादूगर कहे जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन आईपीएल 2024 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एंडरसन ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। उनकी उम्र 42 साल है और टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में उनका नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज है। वो आईपीएल 2025 की नीलामी में उतरने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं।

02 / 05
Share

पहली बार नीलामी में उतरे हैं एंडरसन

क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल नीलामी के मुख्य पूल में शामिल हुए हैं। पहली बार नीलामी में उनका नाम शामिल हुआ है और वो 1.25 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के एंडरसन को अपनी टीम में शामिल करने की संभावना है।

03 / 05
Share

जैमी ओवरटन-41 साल

इंग्लैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जैमी ओवरटन 41 साल की उम्र में आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.5 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे हैं। ओवरटन ने इससे पहले आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। वो किसी टीम के सदस्य भी नहीं रहे हैं। जैमी आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हो रही नीलामी में उतरने वाले जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

04 / 05
Share

Faf Du plessis (5)

05 / 05
Share

Mohammad Nabi (4)