एंडरसन के विदाई टेस्ट को यादगार बनाने वाली कौन है ये क्यूट लड़की

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 21 साल सक्रिय रहे। वो सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। 188वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी है। उनके खाते में 701* विकेट विदाई टेस्ट में विंडीज की पहली पारी के बाद दर्ज हो गए हैं। लेकिन उनके विदाई टेस्ट मैच के दौरान एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जानिए कौन है वो लड़की और उसका क्या है जेम्स एंडरसन से संबंध?

01 / 05
Share

आखिरी बार टेस्ट जर्सी में उतरे एंडरसन

जेम्स एंडरसन होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर आखिरी बार इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान पर बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे। 41 वर्षीय एंडरसन विंडीज के खिलाफ ये मुकाबला उनके करियर का आखिरी टेस्ट है।

02 / 05
Share

लॉर्ड्स में मौजूद था पूरा एंडरसन परिवार

जेम्स एंडरसन के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे करियर के आखिरी टेस्ट में शिरकत करने पत्नी, माता-पिता और बच्चे पहुंचे। परिवार के सदस्यों को इस यादगार मौके पर लॉर्ड्स की बेल बजाने का मौका मिला। इस बेल के बजने के साथ ही मैच की शुरुआत होती है।

03 / 05
Share

दोनों बेटियों ने बजाई बेल

एंडरसन की दोनों बेटियों लोला रोज़ और रूबी ल्युक्स ने एक साथ बेल बजाई और पिता के करियर के आखिरी टेस्ट मैच के आगाज का ऐलान किया। इस दौरान जो तस्वीर खींची गई वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

04 / 05
Share

बड़ी बेटी की तस्वीर हुई वायरल

हर कोई जानना चाहता था कि लॉर्ड्स में बेल बजा रही खूबसूरत लड़की कौन है? उसका जेम्स एंडरसन के साथ कोई संबंध है? अपनी खूबसूरती से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करने वाली वो लड़की जेम्स एंडरसन की बड़ी बेटी लोला रोज़ हैं। लोला का जन्म साल 2008 में हुआ था और वो वर्तमान में 16 साल की हैं।

05 / 05
Share

लोला की मुस्कान का चला जादू

16 वर्षीय लोला सफेद रंग के आउटफिट के साथ काले रंग की जैकेट पहने थीं। उनके साथ बेल बजा रही छोटी बहन रूबी ल्युक्स नीले रंग की डेनिम जैकेट पहने थीं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी और स्टेडियम में मौजूद हर शख्स की नजर उनपर थी।