जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, हुई 'विराट' क्लब में एंट्री
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट में किया। बुमराह कप्तान रोहित के लिए टूर्नामेंट में ट्रंप का इक्का साबित हुए। जब भी टीम मुश्किल में फंसी रोहित ने गेंद बुमराह के हाथ में सौंप दी और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया। फाइनल मुकाबले में भी बुमराह कसी हुई गेंदबाजी करके टीम की मैच में वापसी करा दी। 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट उन्होंने लिए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
टूर्नामेंट में चटकाए 15 विकेट
बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैच की 8 पारियों में 15 विकेट अपने नाम किए। ये विकेट उन्होंने 8.26 के औसत और 4.17 की इकोनॉमी के साथ लिए।
दो बार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2024 में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत का सेहरा उनके सिर पर सजा। बुमराह का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा।
चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज
बुमराह को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले विराट कोहली दो बार ये उपलब्धि हासिल की है।
ये अवार्ड जीतने वाले पहले गेंदबाज
बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले विराट कोहली है ऐसा कर सके थे जो कि बल्लेबाज हैं। बुमराह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने जाने वाले पहले पेसर हैं।
कंजूसी के साथ की गेंदबाजी
बुमराह टी20 विश्व कप के सबसे कंजूस गेंदबाज साबित हुए। टूर्नामेंट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनकी इकोनॉमी सबसे कम 4.17 की रही।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited