जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री

Steve Smith Golden Duck: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में शुक्रवार को शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटों की झड़ी लग गई। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट महज 67 रन पर गंवा दिए। पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। इसी दौरान टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और अपना नाम एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

01 / 05
Share

स्मिथ का पहली गेंद पर भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की पारी का अंत पहली ही गेंद पर कर दिया। स्मिथ गोल्डन डक बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

02 / 05
Share

10 साल बाद बनाया गोल्डन डक

स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार गोल्डन डक बनाकर पवेलियन वापस लौटे। स्मिथ इससे पहले साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

03 / 05
Share

डेल स्टेन के क्लब में हुए शामिल

स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन वापस भेजने वाले पहले गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन बने थे। स्टेन ने ये उपलब्धि 10 साल पहले 2014 पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह इस क्लब में 10 साल बाद शामिल होने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

04 / 05
Share

196 पारियों में दो बार हुए गोल्डन डक

स्मिथ करियर की 26वीं पारी में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे। दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 160 पारी के बाद स्मिथ पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। करियर में 196 पारियों में 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

05 / 05
Share

इन चार को बनाया शिकार

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नेथन मैक्सवीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।