MCG के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह, ध्वस्त किया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

​Jasprit Bumrah Breaks Anil Kumble Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं। बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के ढाल बने हुए हैं। उन्होंने मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।


01 / 05
Share

बुमराह ने पहले ही दिन झटके तीन विकेट

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले ही दिन तीन बड़े विकेट झटक लिए हैं। इसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट शामिल है। वे भारत की वापसी में बड़ा योगदान देने वाले रहे हैं।

02 / 05
Share

मेलबर्न के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके केवल 5 इनिंग में ही अभी तक 18 विकेट हो गए हैं।

03 / 05
Share

अनिल कुंबले का टूटा रिकॉर्ड

अनिल कुंबले के पास सालों तक मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड था। कुंबले ने इस मैदान पर 15 विकेट झटके थे।

04 / 05
Share

अश्विन का छूटा मौका

अश्विन ने इस मैदान पर 14 विकेट लिए थे अगर वे संन्यास नहीं लेते और मैच खेलते तो उनके पास भी कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होता।

05 / 05
Share

200 विकेट से तीन विकेट दूर

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 197 विकेट हो गए हैं। वे 200 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं।