MCG के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह, ध्वस्त किया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah Breaks Anil Kumble Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं। बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के ढाल बने हुए हैं। उन्होंने मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
बुमराह ने पहले ही दिन झटके तीन विकेट
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले ही दिन तीन बड़े विकेट झटक लिए हैं। इसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट शामिल है। वे भारत की वापसी में बड़ा योगदान देने वाले रहे हैं।
मेलबर्न के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके केवल 5 इनिंग में ही अभी तक 18 विकेट हो गए हैं।
अनिल कुंबले का टूटा रिकॉर्ड
अनिल कुंबले के पास सालों तक मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड था। कुंबले ने इस मैदान पर 15 विकेट झटके थे।
अश्विन का छूटा मौका
अश्विन ने इस मैदान पर 14 विकेट लिए थे अगर वे संन्यास नहीं लेते और मैच खेलते तो उनके पास भी कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होता।
200 विकेट से तीन विकेट दूर
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 197 विकेट हो गए हैं। वे 200 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं।
बुमराह को टेस्ट में छक्का मारने वाले खिलाड़ी, दो तो हैं गेंदबाज
इन गेंदबाजों के सामने हेड को भी आ जाता है पसीना, दो नाम भारतीय
IPL 2025 में पैट कमिंस सहित ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर
Salman Khan Birthday: जन्मदिन के दिन हाई सिक्योरिटी के बीच नजर आए सलमान खान, जामनगर में मनाएंगे 59वां बर्थडे
50 प्लस महिलाएं ट्राय करें मनीषा कोइराला के ये साड़ी लुक्स, झलकेगी 25 वाली जवानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited