MCG में जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसे वह भुलाना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड और क्यों यह स्टार गेंदबाज भूलना चाहेगा।
सबसे सफल बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के इस सीजन में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 7 पारी में वह अब तक 25 विकेट चटका चुके हैं। उनके और नंबर दो पर रहने वाले गेंदबाज पैट कमिंस में 9 विकेट का अंतर है।
बुमराह के नाम 2 फाइफर
केवल 7 पारी में ही वह 2 फोर-फर और 2 फाइफर ले चुके हैं जो बताता है कि इस दौरे पर उनका प्रभाव कैसा रहा है।
MCG में दिन अच्छा नहीं
अब तक खतरनाक गेंदबाजी कर रहे बुमराह के लिए एमसीजी टेस्ट अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस मुकाबले में सर्वाधिक 4 विकेट तो चटकाए लेकिन रन देने के मामले में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
एक पारी में सर्वाधिक रन
एमसीजी में उन्होंने 28.4 ओवर की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने के लिए 99 रन लुटाए। यह टेस्ट की किसी एक पारी में बुमराह द्वारा दिया गया सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है।
टूटा 4 साल का रिकॉर्ड
इस स्पेल के साथ बुमराह ने अपना 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2020 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 26 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन खर्च किए थे।
गुनगुन पानी में आंवले के रस के साथ 1 चम्मच मिलाकर पिएं इस बूटी का रस, करता है इम्यूनिटी बूस्टर का काम
733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला
सर्जरी करवाकर मुरझाए फूल से कमसिन कली बनी Disha Patani, पहले देख लेते तो उड़ जाती रातों की नींद
महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है इंटरनेट? इसे सुरक्षित बनाने तरीके जान लीजिए
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited