इतिहास रचने से बस एक विकेट दूर हैं जसप्रीत बुमराह

​Jasprit Bumrah on cusp of creating History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर 2024 से खेला जाने वाला है। पिंक बॉल से डे नाइट फॉर्मेंट में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों पर काफी नजर रहेगी। इसमें जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से एक्शन में होंगे जो कि इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।


सीरीज में आगे चल रही भारतीय टीम
01 / 05

सीरीज में आगे चल रही भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शानदार शुरुआत की है।

एडिलेड में बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम
02 / 05

एडिलेड में बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब पिछली बार एडिलेट में टेस्ट मैच खेला था तो वह इतिहास में दर्ज हो गया था। टीम इंडिया केवल 36 पर ऑलआउट हो गई थी। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम टोटल था।

बुमराह का शानदार प्रदर्शन
03 / 05

बुमराह का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड अपने नाम किया था।

बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका
04 / 05

बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका

बुमराह अगर एक और विकेट ले लेते हैं तो 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। वे आसानी से इसे हासिल कर सकते हैं।

6
05 / 05

6

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited