विराट को लेकर बुमराह ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया किंग के फैंस का दिल
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंद कर इतिहास रच दिया। इस मैच में जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कोहली को लेकर ऐसा कुछ कहा है जो आपका दिल जीत लेगा।
विराट का शतक
पर्थ टेस्ट में भारत की जीत के पीछे विराट कोहली का भी हाथ रहा। उन्होंने पर्थ में टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया और डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 295 रन से पर्थ टेस्ट जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके नाम 7 शतक हो गए हैं जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक है।
बुमराह ने की तारीफ
विराट की इस पारी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने जमकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है। वह अनुभवी खिलाड़ी है। यह उसका चौथा या पांचवां दौरा है। इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानते हैं।’
विराट के फॉर्म पर बुमराह
विराट के फॉर्म को लेकर बुमराह ने कहा 'वह अच्छी लय में था। वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था। कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं।
किंग के फैंस हुए खुश
बुमराह की इस तारीफ पर किंग के फैंस खुश हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली खराब फॉर्म में चल रहे थे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी को लेकर खूब चर्चा थी और उन्होंने निराश नहीं किया।
मां-पापा से बिछड़ने के गम में फुट-फुटकर रोईं ये हसीनाएं.. तो विदाई में ऐसा था कुछ का हाल, आलिया जैसी है हर दुल्हन की ख्वाहिश
Top 7 TV Gossips: हिमांशी खुराना के पिता को हुई जेल, TRP के लिए 'अनुपमा' में हुई इस YRKKH स्टार की एंट्री
चंदेरी अनारकली सेट में नई-नवेली दुल्हन लग रही नम्रता शिरोडकर, कीमत इतनी की 6 महीने की सैलरी भी पड़े कम
मिडिल ईस्ट में कितने और कौन-कौन से देश हैं?
कश्मीरी सेब महंगा हो गया, सैलरी बढ़ने पर पठान ने ली चुटकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited