विराट को लेकर बुमराह ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया किंग के फैंस का दिल

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंद कर इतिहास रच दिया। इस मैच में जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कोहली को लेकर ऐसा कुछ कहा है जो आपका दिल जीत लेगा।

01 / 05
Share

विराट का शतक

पर्थ टेस्ट में भारत की जीत के पीछे विराट कोहली का भी हाथ रहा। उन्होंने पर्थ में टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया और डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 295 रन से पर्थ टेस्ट जीत लिया।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके नाम 7 शतक हो गए हैं जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक है।

03 / 05
Share

बुमराह ने की तारीफ

विराट की इस पारी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने जमकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है। वह अनुभवी खिलाड़ी है। यह उसका चौथा या पांचवां दौरा है। इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानते हैं।’

04 / 05
Share

विराट के फॉर्म पर बुमराह

विराट के फॉर्म को लेकर बुमराह ने कहा 'वह अच्छी लय में था। वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था। कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं।

05 / 05
Share

किंग के फैंस हुए खुश

बुमराह की इस तारीफ पर किंग के फैंस खुश हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली खराब फॉर्म में चल रहे थे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी को लेकर खूब चर्चा थी और उन्होंने निराश नहीं किया।