कप्तान बनने को लेकर पहली बार बुमराह ने दिया जवाब
Jasprit Bumrah: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे प्रभावी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार टीम इंडिया में कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी। कभी टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभाल चुके और रोहित के नेतृत्व में उप-कप्तान रहे बुमराह ने कप्तानी को लेकर खुलकर बात की।
कप्तानी पर बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में कप्तान बनने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है।
कप्तान बनने पर बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि अगर उन्हें कप्तानी का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मैं नहीं कर सकता डिसाइड
कप्तानी को लेकर मैं निर्णय नहीं लेता, मैं आपके पास जाकर यह नहीं कह सकता कि अब आपको मुझे कप्तान बनाना होगा।
क्या गेंदबाज बन सकते हैं अच्छे कप्तान
बुमराह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि एक गेंदबाज अच्छा कप्तान नहीं हो सकता है। बुमराह ने कहा कि गेंदबाज स्मार्ट होते हैं। उन्हें पता होता है कि वह खेल की परिस्ठितयों के विपरीत जाकर क्या कर सकते हैं।
पहले कप्तानी कर चुके हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं। वह कई मैचों में टीम के उप-कप्तान भी हर चुके हैं।
श्रीलंका दौरे से मिला है आराम
बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। वह 3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी
जसप्रीत बुमराह दोबारा बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम कर रहे हैं।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited