IND vs AUS: बुमराह ने तोड़ा दिग्गज भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड

IND vs AUS: पर्थ में पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 विकेट चटकाए और पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

01 / 05
Share

पर्थ में बूम-बूम

पर्थ में पहले टेस्ट के पहले दिन भले टीम इंडिया के बल्लेबाज फेल रहे लेकिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। 150 रन पर आउट होने के बाद बुमराह की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए।

02 / 05
Share

बुमराह के नाम फोर-फर

पहले टेस्ट के पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हालांकि, बुमराह की गेंद पर एक कैच कोहली ने छोड़ दिया नहीं तो वह फाइफर ले चुके होते।

03 / 05
Share

कमिंस को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को अपना चौथा शिकार बनाया और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विकेट लेने के मामले में अब वह दिग्गज बिशन सिंह बेदी से आगे निकल गए। अब बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 36 विकेट हो गए हैं।

04 / 05
Share

बिशन सिंह बेदी को छोड़ा पीछे

बुमराह ने भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बिशन सिंह बेदी के नाम 7 टेस्ट मैच में 35 विकेट हैं।

05 / 05
Share

चौथे नंबर पर पहुंचे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने 36 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर जगह बना ली है और बिशन सिंह बेदी 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस सूची में 51 विकेट के साथ कपिल देव टॉप पर हैं।