हेड को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज, टॉप पर बुमराह

भारत को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले ट्रेविस हेड से आज जसप्रीत बुमराह ने हिसाब चुकता कर लिया। बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए।

01 / 05
Share

बुमराह का 200वां शिकार

एमसीजी टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को अपना 200वां शिकार बनाया। टीम इंडिया को जब विकेट की जरुरत थी तब बुमराह ने हेड को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

02 / 05
Share

हेड के खिलाफ सबसे सफल बुमराह

इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रेविस हेड को आउट करने के मामले में टॉप पर पहुंच गए। यह 8वीं बार है जब बुमराह ने उन्हें आउट किया है। किसी भी गेंदबाज ने हेड को इतनी बार आउट नहीं किया।

03 / 05
Share

दोनों पारी में फेल हेड

मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारी में ट्रेविस हेड बुमराह की गेंद पर आउट हुए। पहली पारी में बुमराह ने उन्हें शून्य पर आउट किया था तो दूसरी पारी में वह केवल एक ही रन बना पाए।

04 / 05
Share

ब्रॉड को छोड़ा पीछे

ट्रेविस हेड को आउट करने के मामले में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ दिया जिसने हेड को 11 मैच में 7 बार आउट किया था।

05 / 05
Share

तीसरे नंबर पर सिराज

इस सूची में तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं। उन्होंने ट्रेविस हेड को 12 मैच में 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है।