​टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज नहीं, इस गेंदबाज के नाम

टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है, जहां बल्लेबाजों का रियल टेस्ट होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज के नाम नहीं है। सही सुना आपने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एक गेंदबाज के नाम है।

01 / 07
Share

टेस्ट के एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज के नाम न होकर गेंदबाज के नाम है। गर्व की बात यह है कि वह गेंदबाज भारत का है जिसने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए थे।

02 / 07
Share

बुमराह के नाम है यह रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

03 / 07
Share

बुमराह ने एक ओवर में बनाए थे 35 रन

बुमराह ने एक ओवर में कुल 35 रन बनाए थे। उन्होंने इस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

04 / 07
Share

नंबर पर दो पर हैं लारा

इस सूची में नंबर दो पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने एक ओवर में 28 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन की गेंद पर बनाए थे।

05 / 07
Share

जॉर्ज बेली हैं तीसरे नंबर पर

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने साल 2013 में जेम्स एंडरसन के ओवर में 28 रन लूटे थे।

06 / 07
Share

केशव महाराज के नाम 28 रन का रिकॉर्ड

सूची में चौथे नंबर पर केशव महाराज हैं जिन्होंने 2019 में जो रूट की गेंद पर 28 रन बनाए थे।

07 / 07
Share

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 27 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन हरभजन सिंह के ओवर में 2005 में बनाए थे।