टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज नहीं, इस गेंदबाज के नाम
टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है, जहां बल्लेबाजों का रियल टेस्ट होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज के नाम नहीं है। सही सुना आपने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एक गेंदबाज के नाम है।
टेस्ट के एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज के नाम न होकर गेंदबाज के नाम है। गर्व की बात यह है कि वह गेंदबाज भारत का है जिसने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए थे।
बुमराह के नाम है यह रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
बुमराह ने एक ओवर में बनाए थे 35 रन
बुमराह ने एक ओवर में कुल 35 रन बनाए थे। उन्होंने इस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
नंबर पर दो पर हैं लारा
इस सूची में नंबर दो पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने एक ओवर में 28 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन की गेंद पर बनाए थे।
जॉर्ज बेली हैं तीसरे नंबर पर
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने साल 2013 में जेम्स एंडरसन के ओवर में 28 रन लूटे थे।
केशव महाराज के नाम 28 रन का रिकॉर्ड
सूची में चौथे नंबर पर केशव महाराज हैं जिन्होंने 2019 में जो रूट की गेंद पर 28 रन बनाए थे।
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 27 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन हरभजन सिंह के ओवर में 2005 में बनाए थे।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited