WTC में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पांच बल्लेबाज, पहले नंबर पर भारतीय खिलाड़ी

Most Ducks in World Test Championship: टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में दो खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। इसी तरह बांग्लादेश के मोमिनुल हक भी पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे। आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में।

01 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। वे 2019 से अभी तक 27 मैचों की 41 पारियों में कुल 14 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

02 / 05
Share

खालिद अहमद

बांग्लादेश के खालिद अहमद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वे 2021 से अभी तक 11 मैचों की 21 पारियों में कुल 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

03 / 05
Share

कागिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कागिसो रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वे 2019 से अभी तक 27 मैचों की 47 पारियों में कुल 10 बार डक हुए हैं।

04 / 05
Share

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। वे 2019 से अभी तक 31 मैचों की 43 पारियों में कुल 9 बार आउट हुए हैं।

05 / 05
Share

केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होनले वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। वे 2019 से अभी तक 27 मैचों की 45 पारियों में कुल 9 बार डक हुए हैं।