बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

Most Wickets for India in BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच खत्म हो चुका है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। आइए जानते हैं कि इस सीरीज में किन पांच भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

जसप्रीत बुमराह-32
01 / 05

जसप्रीत बुमराह-32

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और पहले और आखिरी मुकाबले के कप्तान जसप्रीत बुमराह सीरीज के टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 32 विकेट चटकाए। उन्होंने 2.76 की इकोनॉमी से रन दिए।

मोहम्मद सिराज- 20
02 / 05

मोहम्मद सिराज- 20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 20 विकेट चटकाए। वे सीरीज में टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

प्रसिद्ध कृष्णा- 6
03 / 05

प्रसिद्ध कृष्णा- 6

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा को सिर्फ एक मुकाबला खेलने का मौका मिला। उन्होंने एक टेस्ट की दो पारियों में कुल 6 विकेट लिए। वे सीरीज में टीम इंडिया के तीसरे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

नीतीश रेड्डी- 5
04 / 05

नीतीश रेड्डी- 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में रन बनाने के साथ 5 विकेट भी चटकाए। वे सीरीज में टीम इंडिया के चौथे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

आकाश दीप- 5
05 / 05

आकाश दीप- 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आकाश दीप ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में कुल 5 विकेट लिए। वे सीरीज में टीम इंडिया के पांचवें टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited