बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
Most Wickets for India in BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच खत्म हो चुका है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। आइए जानते हैं कि इस सीरीज में किन पांच भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह-32
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और पहले और आखिरी मुकाबले के कप्तान जसप्रीत बुमराह सीरीज के टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 32 विकेट चटकाए। उन्होंने 2.76 की इकोनॉमी से रन दिए।और पढ़ें
मोहम्मद सिराज- 20
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 20 विकेट चटकाए। वे सीरीज में टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।और पढ़ें
प्रसिद्ध कृष्णा- 6
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा को सिर्फ एक मुकाबला खेलने का मौका मिला। उन्होंने एक टेस्ट की दो पारियों में कुल 6 विकेट लिए। वे सीरीज में टीम इंडिया के तीसरे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। और पढ़ें
नीतीश रेड्डी- 5
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में रन बनाने के साथ 5 विकेट भी चटकाए। वे सीरीज में टीम इंडिया के चौथे टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। और पढ़ें
आकाश दीप- 5
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आकाश दीप ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में कुल 5 विकेट लिए। वे सीरीज में टीम इंडिया के पांचवें टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।और पढ़ें
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
शरीर को अंदर से सड़ा देंगे ये फूड, बॉडी को बना देंगे बीमारियाों का घर, करें डाइट से बाहर
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited