IPL में पंजा खोलने वाले गेंदबाज, टॉप पर बुमराह

Most 5 Wickets Haul in IPL: 20 ओवर के मैच में 5 विकेट लेना मुश्किल है। लेकिन कुछ गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर यह कारनामा किया है। गर्व की बात यह है कि इस सूची में टॉप पर जसप्रीत बुमराह हैं।

01 / 06
Share

IPL में फाइफर लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल में फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा है। टॉप-5 गेंदबाजों में 3 गेंदबाज भारतीय हैं। 20 ओवर के मैच में 5 विकेट लेना आसान बिल्कुल नहीं होता है लेकिन इन गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए यह कारनामा किया है।

02 / 06
Share

जसप्रीत बुमराह

इस सूची में टॉप पर जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 133 मैच की 133 पारी में 7.30 की बेहतरीन इकोनॉमी से 165 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 2 बार 5 विकेट लिया है।

03 / 06
Share

भुवनेश्वर कुमार

इस सूची में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने भी बुमराह की तरह आईपीएल में 2 बार फाइफर लिया है, लेकिन उन्हें अधिक मैच खेलने पड़े हैं। भुवी ने यह कारनामा 176 मैच की 176 पारी में किया है।

04 / 06
Share

जेम्स फॉकनर

इस सूची में तीसरे नंबर पर जेम्स फॉकनर हैं। उन्होंने भी अपने आईपीएल करियर में दो फाइफर लिए हैं। फॉकनर ने यह कारनामा केवल 60 मैच में ही कर दिया है। वह यह कारनामा करने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज हैं।

05 / 06
Share

जयदेव उनादकट

चौथे नंबर पर भी एक भारतीय का कब्जा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 105 मैच में 2 बार फाइफर लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 99 विकेट चटकाए हैं।

06 / 06
Share

सोहेल तनवीर

इस सूची में 5वें नंबर पर सोहेल तनवीर हैं। उन्होंने भले ही 11 आईपीए मैच ही खेले हों, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक फाइफर लिया है।