मुंबई इंडियंस को फिर से चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी होगी इन पांच गेंदबाजों पर

IPL 2025, Top Five Bowlers For Mumbai Indians: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरी मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल के 14 लीग मुकाबले में से सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही थी। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने पांच घातक गेंदबाजों की टीम तैयार कर ली है, जो एक बार फिर टीम को चैम्पियन बना सकती है। आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

जसप्रीत बुमराह
01 / 05

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन किया था। उन्होंने 133 मैचों में 7.30 की इकोनॉमी से 165 विकेट चटकाए हैं।

टेंट बोल्ट
02 / 05

टेंट बोल्ट

टेंट बोल्ट की मुंबई इंडियंस में वापसी हो चुकी है। वे टीम के लिए एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने पांच टीमों के लिए 105 मैचों में कुल 121 विकेट चटकाए हैं। इनके बाद मुश्किल समय में विकेट चटकाने का अच्छा खासा अनुभव है।

दीपक चाहर
03 / 05

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर आईपीएल के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। वे टीम की जरुरत के हिसाब से विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 81 मैचों में कुल 77 विकेट चटकाए हैं।

मिचेल सेंटनर
04 / 05

मिचेल सेंटनर

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मिचेल सेंटनर पर बड़ी बोली लगाई थी। हालांकि, फ्रेंचाइजी को इसमें सफलता भी मिली। सेंटनर मिडिल ओवर में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 18 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए हैं।

अल्लाह गजनफर
05 / 05

अल्लाह गजनफर

अफगानी गेंदबाज अल्लाह गजनफर मुंबई इंडियंस के लिए सही साबित हो सकते हैं। वे टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कर विकेट चटकाने में मदद करेंगे। हालांकि उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited