तीनों फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाज, टॉप पर है भारतीय खिलाड़ी

Most Wickets in 2024 in All Formats: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबान टीम भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से पटखनी दी। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज से पहले जानते हैं कि इस साल किन पांच गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इसमें टीम इंडिया का गेंदबाज टॉप पर है।

01 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 15 मैचों में कुल 53 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

एहसान खान

हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 27 मैचों में कुल 46 विकेट झटके हैं।

03 / 05
Share

मार्क अडायर

आयरलैंड के मार्क अडायर इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 19 मैचों में कुल 44 विकेट लिए हैं।

04 / 05
Share

जोस हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 21 मैचों में कुल 44 विकेट चटकाए हैं।

05 / 05
Share

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 20 मैचों में कुल 43 विकेट झटके हैं।