भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में ये रहे टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शुरू हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने गजब की जीत दर्ज की है। पर्थ टेस्ट में भारत पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गया था जिसके बाद लगा कि भारतीय टीम इस मैच से बाहर हो गई है, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने ऐसा शानदार प्रदर्शन करके दिखाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस बस देखते रह गए। इस ऐतिहासिक जीत में भारत के जिन 5 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा योगदान रहा उनके बारे में यहां जानते हैं।
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के 5 नायक
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहुंचते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार का सारा दुख मिटा दिया। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए जानते हैं कि इस बेहतरीन जीत के 5 भारतीय नायक कौन रहे।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बेबस किया और 104 में मेजबान टीम को समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई। जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए।
यशस्वी जायसवाल
पर्थ टेस्ट में जीत के दूसरे स्टार रहे युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
विराट कोहली
इस जीत के तीसरे हीरो रहे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जिन्होंने अपने खराब फॉर्म से बाहर आते हुए शतकों का सूखा खत्म किया। विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर भारत 487 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा।
केएल राहुल
भारत की जीत में केएल राहुल की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने रोहित शर्मा की भरपाई करते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी ली और पहली पारी में संघर्ष करती हुए टीम इंडिया के बीच 74 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में 176 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलने के साथ यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की पार्टनरशिप की।
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारतीय जीत के पांचवें हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। इस भारतीय पेसर ने टेस्ट मैच की पहली ही पारी में 20 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। उसके बाद दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके।
आपको खाना पहुंचाकर इस शख्स ने खरीदी नई बेंटले, शानदार है कलेक्शन
भारत की इकलौती ऐसी नदी, जिसमें पानी के साथ बहता है सोना
IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने खाया था ये फल, सर्दियों का कहलाता है किंग, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है 30 जैसा जवां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited