चैंपियन बनने के बाद पत्नी संजना ने बुमराह को दिया प्यारा सरप्राइज

jasprit bumrah sanjana ganesan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मास्टर स्ट्रोक रहे जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) फिलहाल टीम के साथ बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन (sanjana ganesan) भी उनके साथ ही हैं। ऐसे में उन्होंने चैंपियन खिलाड़ी को एक मीठा सा सरप्राइज देने का फैसला किया।

01 / 05
Share

आईसीसी की प्रेजेंटर के रुप में वेस्टइंडीज गई संजना

​जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक बेहतरीन स्पोर्ट्स रिपोर्टर है और वे आईपीएल में भी काम कर चुकी है। वे काफी पॉपुलर हैं ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ने उन्हें प्रेजेंटर बनाया था। वह आईसीसी की तरफ से खिलाड़ियों के इंटरव्यू करती हैं। ऐसे में वे पूरे टूर्नामेंट में वहां मौजूद थी।​

02 / 05
Share

बुमराह ने इंटरव्यू के बीच लगाया गले

​ट्रॉफी जीतने के बाद जब संजना गणेशन बुमराह का इंटरव्यू कर रहीं थीं तब सब कुछ प्रोफेशनल तौर पर ही हो रहा था मगर इंटरव्यू के अंत में आकर बुमराह ने संजना गणेशन को गले लगा लिया और प्रोफेशन की बाध्यता से हटकर उन्हें इस भावुक पल में संजना में एक आईसीसी की प्रेजेंटर नहीं बल्कि अपनी पत्नी नजर आईं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।​

03 / 05
Share

पाकिस्तान को हराने के बाद इंटरव्यू वायरल

​संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह का भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद का इंटरव्यू जमकर वायरल हुआ था। इसमें बुमराह ने संजना से पूछा था कि डिनर में क्या है? उस समय तो संजना के पास कोई जवाब नहीं था लेकिन अब उन्होंने जवाब दे दिया है।​

04 / 05
Share

संजना ने दिया बुमराह को मीठा सा सरप्राइज

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद संजना गणेशन अगले ही दिन यॉर्कर किंग को सरप्राइज देते हुए आईसक्रीम खिलाने ले गई इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी डाली थी। संजना ने बुमराह के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है।​

05 / 05
Share

दो साल तक डेटिंग फिर शादी

​जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया था और इसके बाद 15 मार्च 2021 को गोवा में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की थी।​